सांसद पप्पू यादव के काफिले पर पथराव, आपबीती बताते हुए छलके आंसू
नई दिल्ली। बिहार से सांसद और जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया है। मामला बिहार के मुजफ्फरपुर के खबड़ा का है। इस हमले में पप्पू यादव बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
दरअसल, मुजफ्फरपुर के खबड़ा में मधुबनी जा रहे सांसद पप्पू यादव पर हमला हो गया है। पप्पू यादव यादव जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) द्वारा मधुबनी से पटना तक की पैदल यात्रा की शुरुआत करने बासोपट्टी जा रहे थे।
यह भी पढ़ेंः- तेलंगाना विधानसभा भंग, KCR ने दिया इस्तीफा, 105 उम्मीदवारों का किया ऐलान
पप्पू यादव एक भावुक बच्चे की तरफ रोते बिलखते देखे गए। जिस तरह से पप्पू यादव रो रहे थे बिलख रहे थे, उसे सुनकर आपको ये विश्वास नहीं होगा कि तीन महीने में अपराध नियंत्रण कर लेने का दावा कर लेनेवाले बाघ बहादूर पप्पू यादव हैं।
हमले के तुरंत बाद पप्पू यादव के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में कहा गया कि, “बिहार में महाजंगलराज का नंगा नाच हो रहा है। नारी बचाओ पदयात्रा में मधुबनी जाने के दौरान हमारे काफिले पर भारत बंद के नाम पर गुंडों ने हमला किया। कार्यकर्ताओं को बुरी तरह जाति पूछ-पूछकर पीटा है। आखिर बिहार में कोई शासन-प्रशासन है, या, नहीं! मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आप किस कुम्भकर्णी नींद में सोये हैं।”
यह भी पढ़ेंः- भारत बंद से सबसे ज्यादा प्रभावित है यह सूबा, जानें इसके पीछे की वजह
बता दें कि पप्पू यादव जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक और मधेपुरा से सांसद हैं। बताया जा रहा है कि पप्पू यादव मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय गृह में मासूम बच्चियों से हुए दुष्कर्म को लेकर वहां ‘नारी बचाओ पदयात्रा’ रैली करने जा रहे थे।
गौरतलब है कि एससी/एसटी कानून के विरोध में सवर्ण समुदायों ने राष्ट्रव्यापी बंद किया था। यह बंद बिहार में भी हुआ। राजधानी पटना में बंद समर्थकों ने शहर के व्यस्तम डाकबंगला चौराहे के पास वीरचंद पटेल रोड स्थित बीजेपी और जदयू के प्रदेश मुख्यालयों के समक्ष प्रदर्शन किया।