सरकार ने जारी किया कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने का आदेश

भोपाल: शासकीय सेवकों और स्थाई कर्मियों को महंगाई भत्ते में की गई वृद्धि के भुगतान शुरू करने के आदेश मध्य प्रदेश सरकार ने बुधवार को जारी कर दिए हैं। इस आदेश के मुताबिक, सातवें वेतनमान में दो प्रतिशत और छठे वेतनमान में तीन प्रतिशत वृद्धि की गई है।

महंगाई भत्ते

वित्त विभाग के प्रमुख सचिव पंकज अग्रवाल द्वारा बुधवार को जारी आदेश के अनुसार, सातवें वेतनमान में महंगाई भत्ते की दर में एक जनवरी, 2018 से इजाफा किया गया है, जो फरवरी 2018 से देय होगा। इसी तरह छठे वेतनमान में जनवरी 2018 के वेतन से अर्थात फरवरी 2018 के वेतन से देय होगा।

आदेश में कहा गया है, “सातवें वेतनमान की गणना निर्धारित मूल वेतनमान से की जाएगी, जबकि छठे वेतनमान में वेतन बैंड से की जाएगी। महंगाई भत्ते का कोई भी भाग वेतन का हिस्सा नहीं माना जाएगा।”

ज्ञात हो कि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया गया था, जिसके आधार पर बुधवार को आदेश जारी किया गया है।

LIVE TV