MP: राज्य के अंदर और बाहर फंसे लोगों के लिए राहत भरी खबर, शिवराज सरकार ने जारी किया ई-पास…

देश में कोरोना वायरस की मार को देखते हुए बढ़ाए हुए लॉकडाउन के बाद से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. ऐसे में कई लोग ऐसे हैं जो अपने घर से दूर हैं और वापिस लौटना चाहते हैं. ऐसे में कई लोग प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहे हैं तो कई लाचार हैं. लेकिन शिवराज सरकार ने इसका हल निकाल लिया है. जो लोग प्रदेश के अंदर और बाहर फंसे हुए हैं उनके लिए राहत भरी खबर है. इन लोगों के आवागमन के लिए शिवराज सरकार ने ई-पास जारी किया गया है.

E-pass

 

 

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

 

वे लोग जो जिलों में लॉकडाउन के करण रुके हुए हैं तथा अपने संसाधनों से वापस अपने घर जाना चाहते हैं वे अपना आवेदन https://mapit.gov.in/covid-19/ इस वेबसाइट पर कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद संबंधित जिलों द्वारा ई-पास जारी किया जाएगा।

इसी प्रकार प्रदेश के बहार रूके लोग अपने संसाधन से अगर अपने प्रदेश आना चाहते हैं तो वे भी उक्त पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकेंगे तथा वे जिस जिले से वापस आ रहे हैं उन्हें उस जिले के अधिकारी द्वारा ई-पास जारी किया जा सकेगा।

लॉकडाउन के कारण, उत्तर प्रदेश परिषदीय स्कूल के करीब 30 लाख विद्यार्थी पढ़ रहे हैं ऑनलाइन…

इंदौर, भोपाल और उज्जैन के लोगों के लिए शर्तों के साथ जारी होगा ई-पास

 

उपरोक्त सुविधाएं इंदौर, भोपाल और उज्जैन के लोगों के लिए नहीं हैं। इन शहरों के लोगों के लिए मात्र पारिवारिक सदस्यों की मृत्युपर चिकित्सीय आकस्मिकता एवं विशेष परिस्थितियों में  ही अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा कंटन्मेंट क्षेत्रों से भी आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।प्रदेश में आने वाले व्यक्तियों का रिकार्ड रखा जाएगा एवं आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाएगा। उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन भी किया जाएगा।

 

LIVE TV