लॉकडाउन के कारण, उत्तर प्रदेश परिषदीय स्कूल के करीब 30 लाख विद्यार्थी पढ़ रहे हैं ऑनलाइन…

उत्तर प्रदेश ।कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन जारी किया गया हैं,ऐसे समय में बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो जिसके लिए सरकार ने सभी स्कूलो में  को आदेश जारी किया था कि वो बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास चलाए ।इसके साथ ही वर्तमान समय में करीब 30 लाख विद्यार्थी पढ़ रहे हैं 

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि एक लाख से अधिक स्कूलों में व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं। ऑनलाइन क्लासेज के लिए मिशन प्रेरणा की वेबसाइट पर नॉलेज सेंटर बनाया गया है। इसमें टीचर्स कॉर्नर और स्टूडेंट कॉर्नर के जरिए शिक्षकों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।

भूल कर भी पूजा करते समय न करें ऐसी गलतियां नहीं तो…
ऑनलाइन क्लासेज में रामपुर, अयोध्या, कन्नौज, मऊ, हरदोई, अलीगढ़, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, शामली, भदोही और हापुड़ के स्कूल सबसे आगे हैं। दो लाख शिक्षक दीक्षा एप के जरिए बच्चों को कंटेंट उपलब्ध करा रहे हैं। तीन सप्ताह में 10 लाख से अधिक बार दीक्षा एप के वीडियो का इस्तेमाल किया गया है।

शैक्षणिक कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए मिशन प्रेरणा यूट्यूब चैनल का भी उपयोग किया जा रहा है। दूरदर्शन उत्तर प्रदेश पर कक्षा 1 से 8 के बच्चों के लिए 1 मई से प्रतिदिन डेढ़ घंटे का कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा। आकाशवाणी पर भी कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक सामग्री का नियमित प्रसारण किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि प्रयास है कि हर विद्यार्थी को ऑनलाइन क्लास से जोड़ा जाए।

 

LIVE TV