
मुंबईः हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म आज 16 फरवरी को रिलीज हो चुकी है. मार्वल सिनैमेटिक यूनिवर्स की फिल्मों का लोगों का हमेशा से इतंजार होता है. मार्वल इस बार ब्लैक पैंथर की कहानी के साथ धमाल मचाने वाले हैं. मार्वल के पहले ब्लैक सुपर हीरो की कहानी है. आइए जानते हैं इस फिल्म में खास क्या है.
कहानीः 3.5 स्टार
फिल्म के डायरेक्टर रायन कुग्लर हैं. रायन इससे पहले फ्रूटवेल स्टेशन का डायरेक्शन कर चुके हैं. ब्लैक पैंथर 134 मिनट की एक ऐसी कहानी है, जो सभी के दिल के करीब है. एक बार फिर मार्वल ने हर फिल्म से अलग एक नई कहानी पेश की है.
मार्वल पहली बार एक ब्लैक सुपरहीरो की जबरदस्त कहानी लेकर आए हैं. चैडविक बोसमैन जिन्होंने फिल्म में ब्लैक पैंथर का किरदार निभाया है.
यह भी पढ़ेंः Movie Review: अय्यारों की दमदार एक्टिंग ने चोखा किया देशभक्ति का रंग
यह फिल्म कैप्टन अमेरिका के सिविल वॉर के बाद की कहानी है. फिल्म की कहानी वाकांडा के राजकुमार ट्चाला की है, जो पिता की मौत के बाद अपने घर वापस लौट आता है. पिता की मौत के बाद ट्चाला राजा बन जाता है और अपने सल्तनत को पाने की कोशिश में जुट जाता है. ट्चाला ठान लेता है कि उसे किसी भी हाल में अपनी गद्दी को वापस हासिल करेगा.
ट्चाला के किरदार से ऑडियंस को कैप्टन अमेरिका के सिविल वॉर से परिचित करवाया गया था.
एक्टिंगः 4.0
इस फिल्म में कई नए किरदार में शामिल किए गए हैं. हर किरदार के कई लेयर हैं, जो इस फिल्म में अच्छे से दिखाया गया है. ब्लैक पैंथर मार्वल के बाकी सुपरहीरो जैसा नहीं है, बल्कि यह अभी तक आए सभी सुपरस्टार का संगम है.
यह भी पढ़ेंः सुरों की मल्लिका नेहा भसीन की बोल्ड ड्रेस पर उठा हल्ला
एक्टिंग की बात की जाए तो सभी ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है. रियल लाइफ की दोस्ती रील लाइफ में बखूबी देखी जा सकती है. चैडविक बोसमैन के साथ माइकल जोर्डन और लुपिता नांगो लीड रोल में हैं.
डायरेक्शनः 4.0 स्टार
फिल्म के डायरेक्टर रायन कुग्लर ने अपने डायरेक्शन के जादू से एक बेहतरीन दुनिया बनाई है. फिल्म की कहानी को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. सिनेमेटोग्राफी भी शानदार है. रॉबर्ट कोल का स्क्रीनप्ले बहुत बैलेसिंग है. कहानी का हर हिस्सा सही जगह पर सही तरीके से पिरोया गया है. ट्चाला के किरदार को बहुत खूबसूरती से समझाया गया है. एक राजा के रूप में उसका एवोल्यूशन, एक भाई, बेटे और प्रेमी के रूप में उसकी पर्सनल जिंदगी को सुन्दरता और बहुत सफलता से दिखाया गया है.
टोटल स्टारः 4.5
फिल्म में एक्शन के साथ एक सॉलिड संदेश भी है. यह मैसेज सभी जातियों और कल्चर के लोगों को स्वीकार करने का है. यह स्वीकृति हम सभी के इकनॉमिक और तकनीकी विकास के लिए बेहद जरूरी है. कुल मिलाकर यह फिल्म धमाकेदार है.