Movie Review : ओल्ड स्टोरी, मॉडर्न अंदाज और सॉलिड संदेश

हनुमान दा दमदारफिल्म– हनुमान दा दमदार

रेटिंग– 3.5/5

अवधि– 1 घंटा 40 मिनट

स्टारकास्ट– सलमान खान, जावेद अख्तर, कुणाल खेमू, सौरभ शुक्ला, रवीना टंडन, विनय पाठक, चंकी पांडे (वॉइस ओवर)

निर्देशक– रुचि नारायण

म्यूजिक– स्नेहा खंवल्कर

कहानी– भगवान हनुमान के जीवन से जुड़ी कई एनिमेशन फिल्में बन चुकी हैं. लेकिन इस फिल्म में पुरानी कहानी को मॉडर्न स्टाइल में दिखाया गया है. बचपन में हनुमान ने सूर्य को फल समझ कर निगल लिया था, जिसके बाद इंद्र ने उन पर वज्र से प्रहार किया था. इस फिल्म की कहानी उस घटना के बाद से शुरू होती है, जब हनुमान अपने बहादुरी के किस्सों को भूलकर अपनी मां के आंचल में बचपन बिता रहे थे. उनकी मां अंजनी हनुमान को घर में दब्बू बनाकर रखती हैं. हनुमान के पिता केसरी घर लौटते हैं, तो देखते हैं कि उनका बेटा इतना डरपोक बन चुका है कि छोटे-छोटे कीड़ों से भी डरता है. एक दिन एक चक्रवात हनुमान को अपने माता-पिता से जुदा कर देता है और उसके बाद ही शुरू होता है हनुमान से दा हनुमान दा दमदार बनने का रोमांचक सफर.

डायरेक्शन– डायरेक्टर रुचि नारायण ने काफी रिसर्च करने के बाद इस फिल्म को बनाया है. उन्होंने कहानी से बिल्कुल भी छेड़छाड़ नहीं की है. और पूरी बात भी अपनी ऑडियंस को समझा दी है. डायरेक्शन बहुत ही उम्दा है.

वॉइस ओवर- सलमान खान, रवीना टंडन, कुणाल खेमू, विनय पाठक, मकरंद देशपांडे, चंकी पांडे और जावेद अख्तर जैसे बड़े कलाकारों ने इस फिल्म को अपनी आवाज दी है. सभी ने बहुत ही शानदार तरीके से काम किया है. सलमान खान ने हनुमान के किरदार को आवाज दी है. इंद्र के रोल में कुणाल खेमू ने मजेदार डबिंग की है, तो जंगल आज तक के रिपोर्टर पोपट तोते के रोल में हनुमान के कारनामों की लाइव रिपोर्टिंग करने वाले विनय पाठक की आवाज का जवाब नहीं. लंका के टूरिस्ट गाइड को चंकी पांडे ने मनोरंजक अंदाज में आवाज दी है. सौरभ शुक्ला ने हरियाणवी अंदाज में केसरी को आवाज देकर कमाल कर दिया. हनुमान की मां अंजनी के रोल को रवीना टंडन ने आवाज दी है.

म्यूजिक– हनुमान चालीसा समेत फिल्म के बाकी गाने भी फिल्म की थीम और कहानी को बयां कर रहे हैं.

एनिमेशन– फिल्म के ज्यादातर सीन बहुत ही शानदार तरीके से पेश किए गए हैं. खासतौर पर बजरंग बली के जंगली जानवरों के साथ मुकाबले का हिस्सा मजेदार हैं. जंगल के सभी सीन काफी अच्छे हैं. अपने साथी हनुमान की मदद के लिए जंगल की सेना के पहुंचने का सीन भी काफी मजेदार लगता है. इसके अलावा स्क्रीन पर सोने की लंका के सीन भी अच्छे हैं. ग्राफिक्स भी बहुत एडवांस हैं.

LIVE TV