राज्य कर्मियों का आज होगा सचिवालय कूच

देहरादून। राज्य के कर्मचारी जो एसीपी और वेतन विसंगति पर अंदोलन कर रहे हैं। आज वह सभी कर्मचारी सचिवालवय कूच करेंगे। गुरुवार को विकास भवन जारी धरने के दौरान उन्होंने सचिवालय कूच की रणनीति तैयार की। आपको बता दें कि 11 सितंबर से प्रदेशभर के कई विभागों के तमाम राज्य कर्मचारी का आंदोलनरत शुरु है। यह कर्मचारी सभी जिला और ब्लॉक मुख्यालयों के साथ विकास भवन में धरना दे रहे हैं। परिषद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण पांडे का कहना है कि आज आंदोलन के इतने दिन हो चुके हैं फिर भी सरकार ने उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया है।

यूपी में आज होगा निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, 3 चरणों में होंगे मतदान

15 सितंबर को मुख्य सचिव से बातचीत के मिनट्स तक सार्वजनिक नहीं किए गए। जबकि सभी कैबिनेट मंत्रियों ने आश्वासन दिया बावजूद, उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं। जिसके चलते हजारों कर्मचारी शुक्रवार को परेड ग्राउंड से सचिवालय तक गर्जना रैली निकालेंगे। गुरुवार को धरने में आबकारी, वन और राजस्व विभाग के कर्मचारी भी शामिल रहे। इस दौरान इंद्रमोहन कोठारी, ऋषिराम पैन्यूली, किशन चौहान पान सिंह राणा, ललिता नेगी, वीरेंद्र सजवाण और गिरिजा शंकर भी मौजूद रहे।

सूत्रों के मुताबिक, राज्य कर्मचारियों की शुक्रवार को प्रस्तावित गजर्ना रैली को शासन की तरफ से टालने की कोशिश की गई। क्योंकि इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मसूरी में रहेंगे। उनके दौरे के चलते प्रशासन की सारी व्यवस्थाएं मसूरी में ही हैं।

ऐसे में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन बहुत चिंतित है। हालांकि, कर्मचारी नेताओं पर दबाव बनाया गया कि इस रैली को कुछ दिन बाद निकालें। लेकिन कर्मचारी नेता इस बात से सहमत नही होते हुए, साफ मना कर दिया।

LIVE TV