पर्वतारोही बछेंद्री पाल ने धर्मनगरी में की मिशन गंगे की शुरुआत

रिपोर्ट- पुलकित शुक्ला

हरिद्वार। पर्वतारोही बछेंद्री पाल ने धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचकर स्वच्छ गंगा अभियान के तहत मिशन गंगे की शुरुआत की। लगभग 40 लोगों की टीम के साथ पहुंची बछेंद्री पाल ने हरिद्वार के सीसीआर टावर से सफाई अभियान शुरू किया।

बछेंद्री पाल

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक भी अभियान की शुरुआत करने हर की पैड़ी पर पहुंचे। पर्वतारोही बचेंद्री पाल की टीम में शामिल अलग अलग क्षेत्रों से आए युवक और युवतियों ने हर की पैड़ी और आसपास के कई घाटों पर सफाई अभियान चलाया।

बछेंद्री पाल ने बताया कि गंगा में स्वच्छता लाने और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मिशन गंगे अभियान की शुरुआत की गई है। तीन दिनों तक हरिद्वार में सफाई अभियान चलाने के बाद टीम रवाना होगी। गंगा में राफ्टिंग करते हुए पंद्रह सौ किलोमीटर कई जिलों से होते हुए करीब 1 महीने में टीम अपना अभियान समाप्त करेगी।

यह भी पढ़े: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में मतदान जारी, 5 बजे से शुरू होगी मतगणना

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने भी अभियान की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नमामि गंगे अभियान से प्रेरित होकर कई संगठन गंगा स्वच्छता के लिए जागरूक हुए हैं और ऐसे अभियानों को सरकार भी पूरा सहयोग करने की कोशिश करेगी।

LIVE TV