अधिक शराब, धूम्रपान बनाता है समय पहले बूढ़ा : शोध

अधिक शराबलंदन यदि आप लंबे समय तक युवा बने रहना चाहते हैं तो ज्यादा शराब व धूम्रपान से आप को परहेज करना होगा। ज्यादा शराब व धूम्रपान करने से आप समय से पहले बूढ़े नजर आ सकते हैं। एक नए शोध में पता चला है कि अधिक शराब व धूम्रपान से शरीर पर उम्र का असर साफ दिखाई पड़ता है।

यह भी पढ़ें:- आयुर्वेद में मौजूद है पायरिया का अचूक उपाय, होगा जड़ से खत्म, चमकने लगेंगे दांत

इस शोध का प्रकाशन ऑनलाइन पत्रिका ‘इपिडिमिओलॉजी एंड कम्यूनिटी हेल्थ’ में हुआ है।

शोध के निष्कर्ष बताते हैं कि थोड़ी या सामान्य मात्रा में शराब पीने से उम्र में एक साल का अंतर दिखाई देता है।

यह भी पढ़ें:-Be Alert… एयर पॉल्युशन से होने वाले हार्ट अटैक का सीधा रिश्ता आपके “खून” से है

शोधकर्ताओं का कहना है, “यह पहला शोध है, जो दिखाता है कि शराब व धूम्रपान का संबंध उम्र के बढ़ने के लक्षणों से जुड़ा हुआ है और इस तरह से व्यक्ति अपनी आयु से अधिक उम्र का दिखता है।”

देखें वीडियो:-

LIVE TV