आयुर्वेद में मौजूद है पायरिया का अचूक उपाय, होगा जड़ से खत्म, चमकने लगेंगे दांत

पायरिया का उपायमुंह की दुर्गन्ध, मसूड़ों में सुजन, दांतों से खून आना ये पायरिया के आम लक्षण हैं। पायरिया दांतों में रहने वाले एक प्रकार के प्रोटोजोआ से होता है। कहते हैं कि एक बार पायरिया हो जाये तो जिदंगी भर ठीक नहीं होता। लेकिन आयुर्वेद में इसके सफल और असरदार उपाय मौजूद है।

यह भी पढ़े:-  पुरूष हमेशा लें ठंडे पानी से शावर, कभी नहीं होंगी ये बीमारियां

  1. नींबू के रस को शहद में मिलाकर मसूड़ो पर मलने से पायरिया में लाभ मिलता है। पानी में नींबू का रस निचोड़कर उससे कुल्ला करने से भी पायरिया से छुटकारा मिलता है।
  2. चुटकी भर सादा नमक चुटकी भर हल्दी में चार पांच बुंद सरसों का तेल मिला कर उंगली से दांतों पर लगाकर 20 मिनट तक रखें लार आवे तो थुकते रहें लिजिये सर पायरिया एक ही दिन में ठीक हो जावेगा तथा ज्यादा ही पुराना है तो 3 दिन लगेगें व रोज करेंगें तो जिदंगी भर वापस नहीं होगा।
  3. नीम के पत्तो को अच्छी तरह धूप में सूखा ले फिर उसमे सेंधा नमक डाल के उसका महीन चूर्ण बना ले। और हलके से ऊँगलीओ से ब्रश के पश्चात दातो और मसुडो पे घिसे उसके बाद कुल्ल्ला करे यह उपचार पायरिया रोग से बचाने में सहायक होगा।
  4. कपूर को देसी घी में अच्छी तरह से मिला लीजिये और इस पेस्ट से दातों पर अच्छी तरह से मलने से पायरिया से राहत मिलती है।
  5. सेंधा नमक को सरसों के तेल में डालकर मंजन करने से पायरिया ठीक होता है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV