नवाजुद्दीन की अपकमिंग क्राइम थ्रिलर का पहला गाना लॉन्च
मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग फिल्म ‘मॉनसून शूटआउट’ का पहला गाना लॉन्च हो गया है। फिल्म का पहला गाना अरिजीत सिंह की आवाज में रिलीज हुआ है। मॉनसून शूटआउट का पहला गाना ‘पल’ नाम से है।
नवाजुद्दीन की अपकमिंग फिल्म एक क्राइम थ्रिलर ड्रमा है। एक बार फिर पर्दे पर नवाजुद्दीन खूंखार अंदाज में नजर आने वाले हैं। गाने के अलावा फिल्म का टीजर ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। इसके टीजर ट्रेलर में नवाजुद्दीन किसी दरिंदे से कम नहीं लग रहे हैं।
यह भी पढ़ें: #BB11 : बंदगी की हरकतों ने पापा को पहुंचाया अस्पताल, लैंडलॉर्ड ने निकाला घर से बाहर
कुछ दिन पहले ही फिल्म का फर्स्ट लुक रिवील हुआ था। पोस्टर और टीजर ट्रेलर के मुताबिक नवाजुद्दीन निगेटिव रोलमें नजर आ रहे हैं। यह फिल्म काफी इंटेन्स है।
यह भी पढ़ें: बिग बी के साथ हुआ हादसा, चलती कार से निकल गया पहिया
फिल्म के पहला गाना पल काफी अच्छा है। पल के बोल सुमंत वधेरा ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक रोचक कोहली ने दिया है। फिल्म में नवाजुद्दीन के अलावा विजय वर्मा, गीतांजलि थापा, तनिष्ठाा चटर्जी, श्रीजिता डे और नीरज काबी लीड रोल में हैं।
मॉनसून शूटआउट 15 दिसंबर को रिलीज होगी।
https://youtu.be/lT6xpyuM8Do?t=9
https://youtu.be/nDOpAEW2q2w?t=221