
संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। सरकार और विपक्ष के बीच खींच तान की तैयारी पूरी हो गई है। विपक्षी दलों ने साफ़ कर दिया है कि किसानों, वैक्सीन नीति और महंगाई के मुद्दे पर संसद में बहस चाहती है। वहीं, सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में किसान आंदोलन और कृषि कानूनों का मुद्दा उठेगा। मॉनसून सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं आशा करता हूं कि आप सबको वैक्सीन की कम से कम एक ड़ोज लग गई होगी। वैक्सीन बाहु पर लगती है और जब वैक्सीन बाहु पर लगती है तो आप बाहुबली बन जाते हैं। अब तक 40 करोड़ से ज़्यादा लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बाहुबली बन चुके हैं।

पीएम मोदी ने कहा, ये सदन परिणामकारी, सार्थक चर्चा के लिए समर्पित हो, देश की जनता जो जवाब चाहती है वो जवाब देने की सरकार की पूरी तैयारी है। मैं सभी सांसदों और राजनीतिक दलों से आग्रह करूंगा कि वो तीखे से तीखे सवाल पूछें लेकिन सरकार को शांत वातावरण में जवाब देने का मौका भी दें। पीएम मोदी ने जानकारी दी है कि सरकार संसद में कोरोना पर चर्चा के लिए तैयार है। कल शाम सरकार चर्चा के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि देश को सही जानकारी देना जरूरी है। साथ ही पीएम ने कहा कि विपक्ष की ओर से भी सवाल पूछे जाने चाहिए।