VIDEO: अंगूरी भाभी को टक्कर देंगी ग्लैमरस झुमा भौदी
मुंबईः कंट्रोवर्सल शो बिग बॉस से सुर्खियां बटोरने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा जल्द ही अपने फैंस को एंटरटेन करने वाली हैं. इस बार भाभी बनकर अपने फैंस पर जादू चलाएंगी और नए फैंस भी बनाएंगी. सोशल मीडिया पर मोनालिसा ने भाभी के लुक की कई तस्वीरें शेयर की हैं. मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर किया है.
इस टीजर को लोगों ने काफी पसंद किया है. मोनालिसा एक डिजिटल शो में नजर आएंगी. यह बंगाली डिजिटल शो ‘दूपुर ठाकुरपो’ का दूसरा सीजन है. इस शो में झुमा भौदी का किरदार निभाने वाली हैं, जो बहुत ही हॉट हैं.
यह भी पढ़ेंः सुरों के साथ एक्टिंग में भी हुए सुपरहिट, दो दशक तक किया इंडस्ट्री पर राज
आखिरकार मोनालिसा की ख्वाहिश पूरी हो गई. उनका जन्म कोलकाता में हुआ है लेकिन वो कभी वहां काम नहीं कर पाईं. पहली बार मोनालिसा बंगाली शो काम कर रही हैं. इसके लिए मोनालिसा काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि वो अक्सर कोलकाता आती रहती थीं लेकिन ये पहली बार है जब वो यहां शूटिंग के लिए आईं हैं. उनका कहना है कि उन्हें हमेशा से बंगाली इंडस्ट्री में इंटरेस्ट है. ऐसे में पहली बार अच्छे किरदार को निभाने के लिए वो काफी खुश हैं. साथ ही मोनालिसा ने अपने किरदार के बारे भी बताया. उन्होंने कहा कि झुमा का लुक बहुत ही ग्लैमरस है साथ ही वह सिंपल भी हैं. लड़के उसकी तरफ अदाओं और बातों से अट्रैक्ट हो जाते हैं.
मोनालिसा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.