सिर्फ 1 कट और ‘A’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज होगी ‘मोहल्ला अस्सी’

मुंबई। सनी देओल की कंट्रोवर्शियल फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ की शूटिंग पूरी हुए कई साल बीत चुके हैं। अभी तक यह फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है। लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि यह फिल्म जल्‍द ही रिलीज़ हो जाएगी।

पहले तो इस फिल्‍म को बनाने में काफी समय लगा। उसके बाद इसकी रिलीज़ पर संकट के बादल मंडराने लगे।

दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्‍म को ‘ए सर्टिफिकेट’ के साथ रिलीज़ करने की अनुमति दे दी है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर कई कट लगाए थे जिसे फिल्‍म के मेकर्स ने लगाने से साफ इंकार ककर दिया था। इसके बाद यह मामला दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा जिसके बाद मेकर्स के लिए राहत की खबर आ गई है। अब यह फिल्‍म महज एक कट के साथ रिलीज होगी।

इस फिल्म की ओरिजिनल कॉपी ऑनलाइन लीक हो चुकी है। अपने विवादित मुद्दे की वजह से फिल्म के ट्रेलर पर काफी बवाल मचा था।

मोहल्ला अस्सी का ट्रेलर

ट्रेलर में सनी देओल, साक्षी तंवर समेत अन्य एक्टर को गालियां देते दिख रहे थे। लेकिन सबसे ज्यादा बवाल भगवान शिव के गाली देने पर हुआ, जिसकी वजह से इस फिल्म की रिलीज़ में इतना समय लगा। कोर्ट ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की वजह से इस फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगा दी थी।

हालांकि फिल्म में भगवान शिव को गाली देने का सीन हटाने पर भी बात चल रही है। लेकिन यह अभी तय नहीं हो पाया है कि रिलीज से पहले यह सीन कटेगा या नहीं।

यह भी पढ़ें: चाहत थी सनी का वीडियो बनाने की, पूरी हुई इस एडल्ट स्टार से

फिल्म की कहानी बनारस के बैकग्राउंड पर बेस्ड है। धर्म व आस्था के बाजारीकरण और धोखेबाजी को उजागर करती है। यह विख्‍यात साहित्यकार काशीनाथ सिंह के उपन्यास ‘काशी का अस्सी’ पर बनाई गई है।

खबरों के मुताबिक, ‘ए सर्टिफिकेट’ के साथ रिलीज होने जा रही फिल्‍म की कहानी पर्दे पर थोड़े बदलाव के साथ आएगी। लीक हुई फिल्‍म एडिटेड नहीं थी इसलिए अब फिल्‍म एडिट होकर रिलीज होगी।

LIVE TV