लद्दाख में भारत द्वारा सड़क निर्माण से बौखलाया चीन, कहा- अब तो और बढ़ेगा डोकलाम विवाद

मोदी का पलटवार चाइना परनई दिल्ली। डोकलाम विवाद के बाद से भारत के ऊपर अपनी भड़ास निकालने के लिए चीन कोई न कोई तरीका खोजा ही करता है। इस बार भी मामला तब गरमा गया जब गुरुवार को चीन ने भारत सरकार की लद्दाख सेक्टर में पेंगोंग झील के निकट सड़क बनाने की परियोजना पर अपना विरोध दर्ज कराया। चीन ने अपना दादागिरी वाला रूप अख्तियार करते हुए कहा कि कि भारत ने ऐसा कर अपने ही मुंह पर तमाचा मारा है।

मोदी का पलटवार चाइना पर!

मोदी सरकार ने खेला OBC कार्ड, क्रीमी लेयर की सीमा 6 लाख से बढ़कर 8 लाख

मामले में चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि भारत की कार्रवाई से यह जाहिर होता है कि वो कहता कुछ है और करता कुछ और है। उन्होंने कहा कि सीमा से जुड़े मुद्दों पर भारतीय कार्रवाई में विरोधाभास दिखता है।

चुनयिंग के मुताबिक लद्दाख जैसे विवादित क्षेत्र में सड़क निर्माण से इलाके में शांति और सद्भाव बिगड़ेगा। इसके अलावा भारत के इस कदम से मौजूदा गतिरोध कम नहीं होगा बल्कि डोकलाम विवाद और बढ़ेगा।

गौरतलब है कि भारतीय गृह मंत्रालय ने लद्दाख के मर्सिमिक ला से हॉट स्प्रिंग तक एक सड़क निर्माण परियोजना को मंजूरी दी है। लद्दाख में मार्सिमिक ला पैंगांग झील के उत्‍तर-पश्चिमी सिरे से 20 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है। बीआरओ ने गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है।

LIVE TV