छात्र के सवाल पर मोदी का जवाब- मैं गुरु होता तो तुमसे कहता- जर्नलिस्ट बन जाओ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश भर के विद्यार्थियों से परीक्षा पर बातचीत की और कहा कि उन्हें दूसरों से प्रतिस्पर्धा करने के बजाय खुद से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। मोदी ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब में कहा, “आप को स्वयं से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करना बंद करें और खुद से प्रतिस्पर्धा करें।”

छात्र के सवाल पर मोदी का जवाब

बता दें ‘परीक्षा पर चर्चा’ नामक इस बातचीत सत्र का आयोजन यहां तालकटोरा स्टेडियम में किया गया।

इसका आयोजन प्रधानमंत्री द्वारा अपनी पुस्तक ‘एक्जाम वारियर्स’ के लांच के कुछ दिनों बाद किया गया है। इस बातचीत के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह भारत के प्रधानमंत्री से नहीं, बल्कि एक मित्र से बात कर रहे हैं। कुछ विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे उनके माता-पिता को समझाएं कि उन्हें उन पर अच्छे अंकों के लिए ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहिए।

मोदी ने विद्यार्थियों से अपने माता-पिता की मंशा पर संदेह नहीं करने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि माता-पिता को अपने सपनों का बोझ अपने बच्चों पर नहीं डालना चाहिए।प्रधानमंत्री ने कहा कि अंकों को सामाजिक प्रतिष्ठा नहीं बनाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें:- मोदी के सभी ठिकानो पर ईडी की छापेमारी, PNB ने 8 और कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

मोदी ने अपने शिक्षकों को याद किया और उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “उन्होंने (शिक्षकों) मुझे मेरे भीतर के छात्र को जीवित रहने के लिए प्रेरित किया।”

छात्र के सवाल से मोदी हुए कायल

वैसे तो कार्यक्रम के दौरान परीक्षा से संबंधित कई सवाल पूछे गए। लेकिन 11वीं के छात्र गिरिश ने जो आखिरी सवाल पूछा वह चर्चा में बना हुआ है। सवाल ऐसा था कि पीएम मोदी भी छात्र के कायल हो गये और जर्नलिस्ट बनने की सलाह तक दे डाली।

दरअसल, 11वीं के छात्र ने मोदी से सवाल किया कि अगले साल मेरी बोर्ड परीक्षा है और अगले ही साल आपके लोकसभा चुनाव है तो आपकी तैयारी कैसी है? क्या आपभी मेरी तरह नर्वस हैं?

इस सवाल पर पीएम ने मुस्कुराते हुए छात्र से कहा कि अगर ‘मैं तुम्हारा गुरु होता तो तुम्हें जर्नलिस्ट (पत्रकार) बनने कि लिए कहता’। क्योंकि ऐसे घुमाकर सवाल एक जर्नलिस्ट ही पूछ सकता है।उन्होंने कहा चुनाव हो या परीक्षा दोनों में समय का पूरा उपयोग करें। अपनी शक्ति का भरपूर इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें:- घरेलू चिकचिक से परेशान थी महिला, बच्चों संग किया सबसे खतरनाक काम

मोदी ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि परीक्षा साल में एक बार होती है। उन्होंने छात्र से कहा आपकी बोर्ड एग्जाम के लिए मेरी शुभकामनाएं हैं, और मेरे साथ सवा सौ करोड़ लोगों का आर्शीवाद है। मेरे लिए यही ताकत है।

देखें वीडियो:-

https://youtu.be/nDrIe1IB8v0

LIVE TV