इतिहास रचेंगे पीएम मोदी, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(UNSC) की खुली बैठक की करेंगे अध्यक्षता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज(सोमवार 9 अगस्त 2021) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(UNSC) में समुद्री सुरक्षा के मुद्दे पर खुली बहस की अध्यक्षता करेंगे। विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली यह बैठक भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे शुरु होगी।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(UNSC) की खुली बहस की अध्यक्षता करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे। इसी के साथ इससे महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों पर अपनी स्थिति मजबूत होगी। इसी उद्देश्य को लेकर यह कदम उठाया जा रहा है।

वहीं पीएमओ की ओर से भी कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की खुली परिचर्चा की अध्यक्षता करने वाले नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। इस खुली परिचर्चा के केंद्र में समुद्री अपराध और इस क्षेत्र में सहयोग का विस्तार होगा। आपको बता दें कि इससे पहले भी यूएनएससी ने समुद्री सुरक्षा और समुद्री अपराध के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की है। इसी के साथ कई प्रस्ताव भी पारित हुए हैं। लेकिन यह पहली बार हो रहा है जब इस विषय पर उच्च स्तरीय और खुली चर्चा गहन तरीके से होने वाली है।

इस चर्चा में नाइजर के राष्ट्रपति, केन्या के राष्ट्रपति, वियतनाम के प्रधानमंत्री, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोली ब्लिंकन, कॉन्गो के राष्ट्रपति भी शामिल हो सकते हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी इस परिचर्चा का हिस्सा होंगे।

यह भी पढ़ें… बुरा फंसे बाढ़ग्रस्त इलाकों के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर, भीड़ ने उन पर फेंका कीचड़

लगातार खबरों से अपडेट रहने के लिए Live Today News Channel को यू ट्यूब पर भी देखें

LIVE TV