‘मोदी ने गरीबी करीब से देखी है, वित्त मंत्री पूरे देश को दिखा देंगे’

मोदीनई दिल्ली। दिग्गज भाजपा नेता यशवंत सिंह ने जीडीपी और अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। यशवंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते है कि उन्होंने गरीबी को काफी करीब से देखा है लेकिन अब ऐसा लगता है वित्तमंत्री अरुण जेटली भी सभी भारतीयों को पास से गरीबी दिखाने में जुटे हुए है।

यशवंत ने नोटबंदी के फैसले पर भी पीएम मोदी पर तंज कसते हुए बोला कि गिरती जीडीपी में नोटबंदी करना मानो आग में घी डालने का काम किया।

SBI नहीं खत्म करेगा मिनिमम बैलेंस चार्ज, पर इन खातों के लिए दी पूरी छूट  

एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में यशवंत सिन्हा ने मोदी सरकार की बीते तीन साल की तुलना को जीरो करार देते हुए कहा कि कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ।

युवा अभी भी बेरोजगार है और देश भी तीन साल पीछे जा चुका है। जीएसटी को ठीक तरीके से लागू नहीं किया गया, जिसके कारण नौकरी और बिजनेस पर काफी फर्क पड़ा है।

कन्या पूजन के नाम पर ऐसी कुरीति!

जेटली पर वार करते हुए उन्होंने लिखा कि इस सरकार में वह अभी तक सबसे बड़ा चेहरा रहे हैं। कैबिनेट का नाम तय होने से पहले ही यह तय माना जा रहा था कि जेटली ही वित्त मंत्री बनेंगे। अपनी लोकसभा सीट हारने के बाद भी उन्हें मंत्री बनने से कोई नहीं रोक सका।

सिन्हा ने कहा कि जीडीपी अभी 5।7 है, सभी को याद रखना चाहिए कि सरकार ने 2015 में जीडीपी तय करने के तरीके को बदला था। अगर पुराने नियमों के हिसाब से देखें तो आज के समय में 3।7 जीडीपी होती।

LIVE TV