आ गई ‘मोदी’ की ‘लालू-लीला’, अब खुलेंगे कहानी के सारे राज!
पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को पटना के विद्यापति भवन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) लालू प्रसाद यादव पर लिखी किताब ‘लालू लीला’ का स्वयं लोकार्पण किया। प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक लालू प्रसाद के परिवार की ‘भ्रष्टाचारजनित अकूत बेनामी संपत्ति’ पर केंद्रित है। समारोह में मोदी ने अपनी लिखित पुस्तक ‘लालू-लीला’ का स्वयं लोकर्पण किया। इस मौके पर भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा।
लोकार्पण के मौके पर मोदी ने कहा, “लालू यादव के भ्रष्टाचार के ऊपर लिखी गई इस पुस्तक में सिलसिलेवार उनके भ्रष्टाचार के तरीकों के साथ उस भ्रष्टाचार के सबूत भी पेश किए गए हैं।”
यह भी पढ़ें:- गृह मंत्रालय ने दी ‘तितली’ तूफान से जुड़ी ये बड़ी जानकारी, बताया आगे क्या होगा?
उन्होंने कहा कि एक समय लालू प्रसाद बिहार के सबसे ताकतवर नेता थे, लेकिन आज भ्रष्टाचार के कारण जेल में हैं। उन्होंने दावा किया कि लालू के बाद भी जो लोग हैं, भ्रष्टाचार के मामले में बचने वाले नहीं हैं।
इस पुस्तक में कार्टून के जरिए लालू और उनके परिवार पर कई तरह से कटाक्ष भी किए गए हैं। भाजपा नेता ने कहा, “इस पुस्तक में खोखा कंपनियों, दान, वसीयत, पावर ऑफ एटर्नी और हर काम के बदले जमीन-मकान हथियाने के लालू परिवार के नायाब तरीके का सिलसिलेवार खुलासा किया गया है।”
इसके पहले मोदी की अपातकाल के दौरान जेल यातना के संस्मरणों पर आधारित पुस्तक ‘बीच समर में’ तथा लालू प्रसाद के चारा घोटाले पर लिखी गई पुस्तिका ‘चारा चोर, खजाना चोर’ प्रकाशित हुई थी।
पुस्तक के प्राक्कथन में केंद्रीय कानून व न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लिखा है कि सुशील मोदी की पुस्तक ‘लालू-लीला’ लालू परिवार के भ्रष्टाचार का जीवंत दस्तावेज है।
यह भी पढ़ें:-उड़ती चप्पल का शिकार हुए नीतीश कुमार, हो गयी फजीफत!
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पुस्तक पर टिप्पणी करते हुए लिखा है, “लालू-लीला’ सार्वजनिक जीवन को भ्रष्टाचारमुक्त करने के सुशील मोदी के अथक संघर्ष का प्रामाणिक दस्तावेज है।”
लोकार्पण समारोह में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राधा मोहन सिंह, गिरिराज सिंह, रामकृपाल यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नित्यानंद राय, मंत्री प्रेम कुमार, नंद किशोर यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, पूर्व केंद्रीय मंत्री व शाहनवाज हुसैन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
देखें वीडियो:-