सुभाष पार्क में हुआ रावण दहन, प्रधानमंत्री बोले – भगवान राम की तरह संकल्पित होकर करें काम

सुभाष पार्कनई दिल्ली| पूरे देश में दशहरा का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. दशहरे के दिन रावण का पुतला दहन किया जाता है. देश की राजधानी दिल्ली के सुभाष पार्क में रावण दहन कर दिया गया है. मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहे.

सुभाष पार्क में हुआ दहन

इस अवसर पर संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि विजयदशमी पर सभी को संकल्प करना चाहिए कि साल 2022 तक देश में हर सकारात्मक काम में सहयोग देंगे.

भारत के इन शहरों में होती है लंकेश की पूजा

उन्होंने कहा कि हमारे उत्सव खेत से लेकर प्रकृति और सांस्कृतिक परंपरा से जुड़े हुए हैं. हमें इनका सम्मान करना चाहिए.

इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पीएम मोदी के साथ केद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, विजय गोयल, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद थे.

महापंडित रावण ने लक्ष्मण को मरते वक्त दिया था ये ज्ञान

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री और अन्य अतिथियों के परंपरानुसार पूजा करने के बाद रावण दहन किया गया. इस बार यह कार्यक्रम सुभाष पार्क में आयोजित किया गया.  इससे पहले यह कार्यक्रम रामलीला मैदान में आयोजित होता था.

 

LIVE TV