गुजरात में मोदी बनाम अय्यर, पूछा- क्या मेरे नाम की सुपारी देने पाकिस्तान गए थे?

नई दिल्ली| गुजरात में दूसरे चरण के लिए प्रचार जोर-शोर से जारी है. इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भाभर में रैली की. उन्होंने इस रैली में कांग्रेस पर बातों के धारदार नश्तर चलाए. मोदी ने मणिशंकर अय्यर पर यहां भी हमले जारी रखे.

गुजरात में मोदी का वार

उन्होंने कहा कि मुझे गाली को दी या तुमने गाली दी या गुजरात को दी. मैं गाली की बात नहीं करूंगा तो गुजरात की जनता 14 तारीख को हिसाब देगी. जब मैं PM बना तो अय्यर पाकिस्तान गए और वहां चर्चा कर रहे थे, अब मोदी आ गया है अगर ये नहीं हटा तो भारत-पाकिस्तान के संबंध अच्छे नहीं सुधरेंगे. क्या ये वहां मेरे नाम की सुपारी देने गए थे.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, कांग्रेस ने रद्द की अय्यर की प्राथमिक सदस्यता

उन्होंने जनता से पूछा कि जब गुजरात में बाढ़ आई तो कांग्रेस के विधायक बंगलुरु में मौज कर रहे थे, जो दुख में तुम्हारे साथ नहीं रहा आप उन्हें माफ करेंगे क्या?

उन्होंने कहा कि हमने तो इधर रेगिस्तान और उधर पाकिस्तान वाली जिंदगी जी है. बॉर्डर की सुरक्षा बहुत जरूरी है. सर्जिकल स्ट्राइक पर देश खुश था लेकिन कांग्रेस को दिक्कत थी. जब डोकलाम हुआ तो इन्होंने हमसे बात नहीं की, चीन से बात नहीं की.

पीएम ने कहा कि जब मैं PM बना तो अय्यर पाकिस्तान गए और वहां चर्चा कर रहे थे, अब मोदी आ गया है अगर ये नहीं हटा तो भारत-पाकिस्तान के संबंध अच्छे नहीं सुधरेंगे. पाकिस्तान में जाकर ये मोदी को रास्ते से हटाने की बात कर रहे थे. क्या तुम पाकिस्तान में मोदी की सुपारी देने गए थे, मेरे साथ मां अंबा है मुझे कुछ नहीं होगा.

यह भी पढ़ें : अरे कांग्रेसियों, मुझे नीच कहते हो… तुम्हें गुजरात जवाब देगा

उन्होंने कहा कि पहले गुजरात में आए-दिन कर्फ्यू लगता था लेकिन अब ऐसा नहीं है. हमारी सरकार ने यहां पर सुरक्षा-शांति पर काम किया है.

मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने मुझसे कहा कि बीजेपी वाले आपको खूब गाली देते हैं. तो मैंने उनको जवाब दिया कि वो जो कहना चाहें कहें लेकिन हम ऐसा नहीं कह सकते. यह हमारा संस्कार नहीं है.

ज्ञात हो कि, गुजरात में पहले चरण का चुनाव प्रचार थम चुका है. इसके तहत 9 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण के लिए 14 तारीख को वोट डाले जाएंगे.

LIVE TV