आधार पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से गदगद हुई मोदी सरकार, BJP ने बताया बड़ी जीत

नई दिल्ली आधार पर बुधवार को आए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को मोदी सरकार की बड़ी जीत बताते हुए भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने वही दोहराया है, जिसे प्रधानमंत्री कहते हैं कि ‘आधार गरीबों को ताकत प्रदान करता है।’ भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया से कहा, “जहां तक आधार पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सवाल है, हम इसे गरीब समर्थक मोदी सरकार की एक बड़ी जीत के रूप में देखते हैं।”

sambit

उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने वही कहा है, जो प्रधानमंत्री कहते हैं कि गरीब देश की ताकत हैं और यह कार्ड उन्हें मजबूती प्रदान करता है।

पात्रा ने यह भी कहा कि अदालत ने स्पष्ट किया है कि आधार कार्ड की नकल नहीं की जा सकती।

यह भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जानें कहाँ आधार का प्रयोग है आवश्यक

उन्होंने कहा, “यह पूरी तरह सुरक्षित है। यह वही है, जो हम कहा करते हैं।”

उन्होंने कहा कि यह अवैध प्रवासियों की जांच में मदद करेगा, क्योंकि अदालत ने कहा है कि ‘कार्ड अवैध प्रवासियों के लिए नहीं है।’

LIVE TV