मोदी सरकार पर फिर बरसे राहुल, केंद्र सरकार की विचारधारा को बताया दमघोंटू

नई दिल्ली| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश के लोगों के खिलाफ ही खड़ी हो गई है और देश के 1.3 अरब लोगों पर अपनी दमघोंटू विचारधारा थोप रही है। ‘हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2018’ में अपने संबोधन में राहुल ने कहा कि भाजपा सरकार कहती है कि वह पत्रकार-कार्यकर्ता गौरी लंकेश जैसे चिंतकों को नापसंद करती है।
मोदी सरकार पर फिर बरसे राहुल,  केंद्र सरकार की विचारधारा को बताया दमघोंटू
गौरी लंकेश की पिछले साल गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

राहुल ने कहा, “आज हम भारत में जो देखते हैं, वह भारतीय कल्पना को बदनाम कर रहा है। भारत सरकार अपने ही लोगों के खिलाफ खड़ी हो गई है क्योंकि वह देश की 1.3 अरब आबादी पर एक ही विचारधारा थोपना चाहती है।”

उन्होंने कहा, “वह हमारे 1.3 अरब लोगों पर एक दमघोंटू विचारधारा थोपना चाहती है। युद्ध की प्रकृति क्या होती है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। अर्थव्यवस्था डगगमा रही है, रुपया निम्न स्तर पर है, पेट्रोल सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर है, शेयर बाजार में हाहाकार मचा है। बैंकों का एनपीए (डूबा हुआ कर्ज) 12 लाख करोड़ रुपये है और बैंकिंग प्रणाली ध्वस्त हो गई है। बेरोजगारी 20 साल के उच्च स्तर पर है।”

उन्होंने कहा कि लोगों की अपेक्षाएं गुस्से में तब्दील हो रही हैं। दलित और जनजातीय लोग देशभर में आंदोलन कर रहे हैं और अल्पसंख्यकों पर हमले किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 में बसपा-कांग्रेस गठबंधन संभव : राहुल
राहुल ने कहा कि मीडिया में हमारे दोस्तों को बर्खास्त किया जा रहा है क्योंकि वे प्रधानमंत्री की आलोचना करते हैं। गौरी लंकेश को अपनी लेखनी की वजह से गोली मार दी गई।

LIVE TV