पद्मावती के बाद लपेटे में आई सलमान की फिल्म, ‘मनसे’ ने दिया धमकी भरा खत  

सलमान की फिल्ममुंबईः देश में जैसे फिल्मों के विरोध की आंधी चल रही है. जहां पद्मावती पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा, वहीं एक और कंट्रोवर्सी शुरू हो गई है. पद्मावती के बाद अब सलमान खान की फिल्म पर गाज गिर गई है. सलमान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ इस शुक्रवार 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर ये कांड हो गया.

महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने थियेटर मालिकों को लेटर भेजकर धमकी दी है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने सिनेमाघरों को धमकी दी है कि वह सलमान की आने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है नहीं चलने देगी. उनका आरोप है कि सिनेमाघरों ने सलमान की फिल्म की वजह से मराठी फिल्म देवा को प्राइमटाइम में दिखाने से मना कर दिया है. ऐसा हुआ तो बात नहीं मानी तो थियेटर्स में तोड़-फोड़ भी की जाएगी.

यह भी पढ़ें : जहां से उठी थी आग, अब वहीं ‘दिखेगी’ सबसे पहले पद्मावती  

लेटर में लिखा है,’ मराठी फिल्म देवा के प्रोड्यूसर अपनी फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज करना चाहते हैं, लेकिन  सिनेमाघर के मालिक मराठी फिल्म को दिखाने के लिए स्क्रीन नहीं होने की दलील दे रहे हैं. सारी स्क्रीन सलमान की फिल्म टाइगर जिंदा है के लिए पहले से ही बुक होने की बात कह रहे हैं. अगर प्राइम टाइम में देवा फिल्म नहीं दिखाई गई तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना किसी भी हालत में फिल्म महाराष्ट्र में नहीं चलने देगी. अगर फिर सिनेमा मालिक नहीं माने तो अपनी भाषा में सबक सिखाएगी.’

सलमान की फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. टाइगर जिंदा है की टिकटों की एडवांस बुकिंग भी हो रही है. ऐसे में सलमान के साथ थियेटर मालिकों को बड़ा नुकसान हो सकता है.

इस फिल्म के ट्रेलर ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. इस फिल्म के गानों को भी काफी पसंद किया गया है.

 

 

 

LIVE TV