मिजोरम विश्विद्यालय में कुलपति की नियुक्ति को लेकर छात्रों ने छठे दिन भी जारी रखी हड़ताल

मिजोरम विश्वविद्यालयआइजॉल। मिजोरम विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति की मांग को लेकर छात्रों का अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को छठे दिन में प्रवेश कर गया। हड़ताल की अगुवाई कर रहे मिजोरम विश्वविद्यालय छात्र परिषद ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री का पुतला जलाया।

एमजेडयूएससी के बयान के अनुसार, “विश्वविद्यालय में लगभग दो वर्षो से कुलपति नहीं है और जावड़ेकर एवं मंत्रालय के अधिकारियों की बार-बार अपील के बाद भी यहां कुलपति की नियुक्ति नहीं की गई है।”

मुख्यमंत्री ललथनहावला ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जल्द से जल्द यहां कुलपति की नियुक्ति किये जाने का आग्रह किया था। 2000 में स्थापित मणिपुर विश्वविद्यालय मणिपुर का एकमात्र विश्वविद्यालय है।

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा, “अपनी मांग को लेकर विश्वविद्यालय के छात्र गत 6 सितंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं और परिसर में शिक्षक या गैर शिक्षक कर्मी को भी घुसने से रोक रहे हैं।”

खुला जिन्ना का बड़ा राज, नापक मंसूबो के चलते करवा दिया भारत-पाकिस्तान का बंटवारा

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, एसोसिएट प्राफेसर, सहायक प्रोफेसर के 68 पद भी रिक्त हैं।

मुख्यमंत्री सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया के लिए पहले ही मानव संसाधन मंत्रालय को पत्र लिख चुके हैं।

बड़ा खुलासा : रवीश कुमार को नीचा दिखाना चाहती भाजपा, IT सेल ने रची थी बड़ी साजिश, हुई नाकाम

शिलांग के नार्थ इस्टर्न हिल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आर ललथनटलुआंगा दो वर्ष पहले मिजोरम विश्वविद्यालय के कुलपति थे। उसके बाद नियुक्ति नहीं हुई है।

LIVE TV