बड़ा खुलासा : रवीश कुमार को नीचा दिखाना चाहती भाजपा, IT सेल ने रची थी बड़ी साजिश, हुई नाकाम

रवीश कुमार का बड़ा प्लाननई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के मीडिया सेल प्रमुख अमित मालवीय ने अभी हाल में अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वरिष्ट पत्रकार रविश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए और एक दूसरी राजनैतिक पार्टी का पक्ष लेते हुए दिखया गया था। साथ ही इस विडियो के साथ कैप्शन में लिखा था- पत्रकार की कौन सी पार्टी होती है? लेकिन अब सच्चाई सामने आई, जिसमे साफ़ हुआ है कि इस वीडियो को अमित मालवीय ने अपने फायदे के लिए तोड़ मरोड़कर जनता के आगे पेश किया है।

पान मसाले की पीक मारने वालों, गंदगी फैलाने वालों को वंदे मातरम कहने का हक नहीं

बता दें कि पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद छह सितंबर को बेंगलुरु के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए रविश कुमार ने कई खुलासे किये हैं।

उन्होंने कहा कि जब तक ये व्यक्ति (पीएम मोदी) माफी नहीं मांगेगा, तब तक “मैं अपनी पार्टी के लोगों” से कहता हूं कि ये नेशनलिस्ट हिंदू, नेशनलिस्ट नहीं है। हमें अपने प्रधानमंत्री से मांग करनी चाहिए कि वह दधिचि जैसे लोगों को अनफॉलो करें।

शिकागो में दिए स्वामी विवेकानंद के इस भाषण ने पूरी दुनिया में मचाया था तहलका

कहा जाता है कि पीएम के पास सोने का भी वक्त नहीं होता है तो उनके पास इतना वक्त कहां से आता है कि वह दधिचि जैसे लोगों को फॉलो करते हैं। जो किसी की हत्या के बाद उसके लिए बेहद ही गंदे शब्द इस्तेमाल करता है।

रवीश कुमार के मुताबिक भाजपा आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने एक 10 मिनट की वीडियो में से सिर्फ 11 सेकेंड का वह क्लिप एडिट कर दी, जिसमे रवीश कुमार कह रहे हैं कि “जब तक ये आदमी माफी नहीं मांगेगा, तब तक मैं अपनी पार्टी के लोगों से यह मांग करता हूं कि ये नेशनलिस्ट हिंदू, नेशनलिस्ट नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि कमाल की बात है दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के आईटी सेल का चीफ़ मेरे बारे में ऐसी देश विरोधी अफवाहें फैला रहा है।

जांच में हुआ खुलासा, नेता बनने के बाद अचानक बढ़ गई भाजपा सांसदों-विधायकों की संपत्ति

भगवान करे अमित मालवीय की पार्टी को हर बड़ी जीत मिले और मुझे हर बार उतनी ही बड़ी हार ताकि मैं दुनिया को बता सकूं कि देश की सबसे ताकतवर पार्टी मेरे पीछे पड़ी है।

LIVE TV