जनता के पैसे का हो रहा दुरुपयोग, एक माह में ही उखड़ी सड़क

गाजीपुर| देश में भ्रष्टाचार इतना है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। गाजीपुर, जहां १८ लाख रुपये की लागत से बनी सड़क एक माह में ही उखड़ गई। एक माह पहले बनाई गई सड़क की ऐसी बदहाली से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। मामला शहर के गोराबाजार इलाके का है। जहां करीब एक माह पहले नगर पालिका परिषद ने १८ लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कराया था।

sadak ghotala

लेकिन  १८ लाख रुपये की बनी ये सड़क एक माह भी दुरुस्त नही रह पायी। सड़क निर्माण के दौरान कार्यदायी संस्था और ठेकेदार ने जमकर मानक और गुणवत्ता का मजाक उड़ाया।

यह भी पढ़ें: अब बाहुबली सांसद अतीक अहमद के साम्राज्य पर लगेगा योगी सरकार का ग्रहण

जिसके चलते एक माह के अंदर ही सड़क बदहाल नजर आ रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में जमकर घोटाला किया गया है।सड़क निर्माण में मानक और गुणवत्ता का जरा भी ख्याल नही रखा गया।

यह भी पढ़ें: बंगले में तोड़फोड़ का आरोप भाजपा की साजिश : अखिलेश

एक माह पहले बनी इस सड़क की ऐसी बदहाली से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। जबकि सड़क निर्माण की जिम्मेदारी उठाने वाली नगर पालिका परिषद अब ठेकेदार के सिर आरोप मढ़ कर अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश में लगी हुई है। फिलहाल नगर पालिका के अफसर मामले में कार्यवाही का दावा कर रहे हैं।

LIVE TV