अब बाहुबली सांसद अतीक अहमद के साम्राज्य पर लगेगा योगी सरकार का ग्रहण

सईद रजा, इलाहबाद| पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। कुछ दिन पहले ही योगी सरकार के निर्देश पर देवरिया जेल में छापेमारी कर अतीक अहमद और उनके कुछ ख़ास लोगों पर नज़र बनाए रखने के साथ ही जेल मैनुअल को सख़्ती से पालन कराने के निर्देश दिए थे।

atik

अब अतीक अहमद के इलाहाबाद में अवैध रूप से फैले ज़मीनों के कारोबार पर योगी सरकार ने कारवाई का मन बना लिया है इसी कड़ी में आज़ आईजी एसटीएफ, डीएम, एसएसपी व एडीए की टीम के साथ कई आला अधिकारियों ने अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य को चिन्हित करते हुए ख़त्म करने का खाका तैयार किया। सूबे में योगी सरकार बनने के बाद भू माफियाओं के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई अब और रफ्तार पकड़ने लगी है।

पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के खिलाफ आज इलाहाबाद डीएम, एसएसपी, एडीए व पुलिस बल के साथ आईजी एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से उनके कई ड्रीम प्रोजेक्ट को चिन्हित करते हुए बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। कुल 45 भूमाफिया चिन्हित किए गए हैं जिनमें भूमाफिया की श्रेणी में अतीक अहमद को मुख्य रूप से चिन्हित करते हुए पुलिस में लगभग 22 से ज्यादा मुकदमें दर्ज़ किए जा चुके हैं। जिसमें 18 मामलों में चार्जशीट लग चुकी है माना जा रहा है की इसके बाद सम्पत्ति जब्त की कारवाई का ही आज़ आईजी एसटीएफ के नेतृत्व में खाका तैयार किया गया है।

लखनऊ से इलाहाबाद पहुंचे आईजी एसटीएफ डीएम-एसएसपी इलाहाबाद व एडीए की टीम समेत कई आला अफसरों ने मौके का मुआयना कर अतीक अहमद द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई जमीनों को चिन्हित किया और बड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिए।

यह भी पढ़ें: बंगले में तोड़फोड़ का आरोप भाजपा की साजिश : अखिलेश

जानकारी के लिए बता दें कि 2007 में सूबे में बसपा की सरकार बनने के बाद अतीक अहमद की गिरफ्तारी के लिए इनाम व भगोड़ा घोषित किया गया था। लम्बे दिनो बाद अतीक अहमद की नाटकीय ढंग से हुई गिरफ्तारी के बाद अतीक अहमद की चल अचल संपत्तियों पर जिस तरह से बसपा सुप्रीमो मायावती ने कार्रवाई की थी उसके तुरंत बाद 2012 में जब सूबे में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद अतीक अहमद के जेल से छूटते ही सभी कुर्क और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सील की गई सम्पत्तियों पर पुनः अतीक अहमद ने कब्जा जमा लिया था।

यह भी पढ़ें: पैकिंग पॉलिथीन बैन न होने पर व्यापारियों का फूटा गुस्सा, सरकार से की तुरंत एक्शन की मांग

2017 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शियाट्स कॉलेज में हुई मारपीट के बाद लगभग साल भर से अहमद देवरिया की जेल में बंद है साथ ही उनके भाई और विधायक खालिद अजीत को भी पुलिस ने भगोड़ा घोषित करते हुए उनके घरों की तीन बार कुर्की करने के साथ ही उनके ऊपर 50000 रूपये  का इनाम भी घोषित कर रखा है। आज आईजी एसटीएफ, इलाहाबाद डीएम-एसएसपी के नेतृत्व में संयुक्त रुप से अतीक अहमद के कई अवैध जमीनों को चिन्हित करने के साथ ही भूमाफिया के तहत कार्रवाई करने का खाका तैयार किया।

LIVE TV