शादी का झांसा देकर मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बना किया वायरल
नोएडा-गौतमबुद्ध नगर। अमेरिका में रहने वाले राजस्थान के युवक द्वारा कानपुर के मेडिकल कॉलेज की महिला प्रोफेसर को शादी का झांसा देकर नोएडा में दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है।
आरोप है कि युवक ने उसकी अश्लील सीडी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। घटना की रिपोर्ट युवती ने थाना सेक्टर-20 में दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें : धमकियों से परेशान वसीम ने बनवाई अपनी कब्र, कहा- ‘मैं मरने को तैयार हूं’
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही ने बताया कि राजस्थान के सीकर जनपद की रहने वाली डॉक्टर महिला कानपुर स्थित एक मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर है। उनकी दोस्ती राजस्थान के सीकर के ही रहने वाले शुभम शर्मा से थी।
शुभम अमेरिका में रहता है। वह दिसंबर माह में 15 दिन की छुट्टी पर भारत आया। उन्होंने बताया कि शुभम ने हिना को 27 दिसंबर को सगाई करने के लिए नोएडा बुलाया। नोएडा में शुभम की बहन रहती है। उसने कहा कि वह अपनी बहन की उपस्थिति में उसके साथ सगाई करेगा।
यह भी पढ़ें : रणनीतिक परियोजनाओं में पर्यावरण मंजूरी में तेजी लाई जाएगी : राजनाथ सिंह
थाना प्रभारी ने बताया कि युवती का आरोप है कि शुभम ने उसे एक गेस्ट हाउस में रुकवाया। वहां पर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया तथा उसकी अश्लील वीडियो बना ली। बाद में उसने युवती की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दी।