मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अब गरीब और बेघर बच्चों का भी बनेगा आधार कार्ड

प्रिंस राज

लखनऊ में 6 हजार गरीब, बेघर, लावारिस बच्चों का आधार कार्ड बनेगा। ‘सेव द चिल्ड्रेन’ और ‘चाइल्ड लाइन संस्था’ मिलकर विभिन्न इलाकों से एकत्रित कर 6 हजार बच्चों का आधार कार्ड बनावायेंगे। जोकि आधार कार्ड बाल कल्याण समिति द्वारा बनवाया जायेगा। इनमें पार्कों, फुटपाथों में सोने वाले और शहर के अलग अलग इलाकों में झुग्गी झोपड़ियों बनाकर रहने वाले बच्चें शामिल होंगे।

आधार कार्ड

इन बच्चों में खासतौर से वह बच्चे शामिल होंगे। जिनके माता पिता नहीं है। या फिर वह उनसे बिछड़ कर लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में भटक रहे है। कुछ बच्चे ऐसे भी होंगे जिनके माँ बाप होने के बावजूद उनका अभी तक आधार कार्ड नहीं बना है।

यह भी पढ़ें:- संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से परिजनों पर टूटा दु:ख का पहाड़, जांच में जुटी पुलिस

इन बच्चों को चाइल्ड लाइन संस्था द्वारा काउंसलिंग कराकर बाल कल्याण समिति को आधार कार्ड बनाने के लिए सौंप दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें:- कुएं में गिरा शराबी, बचाने वाले युवक को पुलिस ने दिया पुरस्कार

बाल कल्याण समिति की न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधा रानी ने बताया कि NGO के माध्यम से बच्चों का चयन कर हम उन्हें समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उनका आधार वार्ड बनवाएंगे। और जिन बच्चों को अपना पता नहीं मालूम उनको बाल कल्याण समिति के पते पर उनका रजिस्ट्रेशन कराकर उनका आधार कार्ड बनवाएंगे।

देखें वीडियो:-

https://youtu.be/u5ACt7Otsoo

LIVE TV