सीएम योगी से मिले योग गुरु रामदेव, कहा- UP में रोजगार को बढ़ावा देगी पतंजलि

रामदेवलखनऊ। योग गुरु बाबा रामदेव ने आज राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की। ये मुलाक़ात सीएम योगी के सरकारी आवास 5 केडी पर हुई। मुलाक़ात के दौरान रामदेव के साथ आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद रहे। बता दें कि, इस मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट-2018 के संदर्भ में चर्चा की गई है।

‘अयोध्यावासियों में रत्तीभर भी नहीं है सांप्रदायिक बैरभाव’

सीएम योगी से हुई मुलाक़ात के बाद बाबा रामदेव ने कहा कि “नोएडा में हमारी फूड प्रॉसेसिंग यूनिट को लेकर कुछ मुद्दों पर बातचीत हुई है। हमने इसे शुरु करने के लिए 2018 तक का लक्ष्य रखा है। सीएम योगी से मुलाकात में गो-अनुसंधान, गो संवधर्न और अन्य कई प्रकार इनवेस्टमेंट यूपी में करने को लेकर चर्चा हुई। जल्द ही पतंजलि बुंदेलखंड़ में भी मिल्क प्रॉडक्ट और दूसरी कई यूनिट शुरू करने जा रही है”।

ममता से मिले अखिलेश, भाजपा के खिलाफ लड़ाई के लिए ‘दीदी’ को सराहा

बाबा रामदेव ने कहा कि “मजहब के नाम पर किसी के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। वहीं महिलाओं के सम्मान से समाज आगे बढ़ेगा।  ट्रिपल तलाक को लेकर केन्द्र सरकार जो कानून बना रही है, वो एक सराहनीय पहल है। इससे महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा”। रामदेव ने कहा कि “पतंजलि यूपी में रोजगार को बढ़ावा देने के साथ ही पीएम मोदी के सपनों पर काम कर रही है”।

LIVE TV