तुर्की की ब्यूटी क्वीन को भारी पड़ा ट्वीट, छिन गया ताज

मिस तुर्कीतुर्की : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं, जो लोगों को फर्श से अर्श तक पहुंचाने में देर नहीं लगाता. लेकिन अगर बात बिगड़ जाए तो इसका भुगतान भुत महंगा पड़ सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ मिस तुर्की के साथ, जिनका एक ट्वीट उन पर भारी पड़ गया.

18 साल की आइतिर एसेन का पुराना ट्वीट चर्चा में आने के बाद उनसे उनका ताज छीन लिया  गया है. आइतिर एसेन ने पिछले साल हुए सशस्त्र विद्रोह से सम्बन्धित एक पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने इस पोस्ट में ‘शहीदों’ के खून की तुलना अपने पीरियड्स के खून से की थी.

एसेन ने अपने ट्वीट में कहा था,”15 जुलाई को सेलिब्रेट करने के लिए आज मुझे पीरियड्स हो रहे हैं. मेरा यह खून शहीदों के खून को दर्शाता है.”

यह भी पढे़ं ः माहिरा के सपोर्ट में पाकिस्तानी एक्टर, पोस्ट किया लेटर

इस ट्वीट के बारे में ब्यूटी कॉन्टेस्ट के आयोजकों का कहना है कि एसेन का यह ट्वीट ‘अस्वीकार्य’ है. उनका ताज वापस लिए जाने के फैसले की पुष्टि भी कर दी है. ताज वापस लेने के लिए काफी देर तक बैठक हुई. बैठक के बाद शुक्रवार को ताज वापस लेने का फैसला सुनाया गया.

उन्होंने कहा,”हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि ये ट्वीट आइतिर एसेन ने किया है. मिस तुर्की ऑर्गनाइजेशन ऐसी पोस्ट को बढ़ावा नहीं दे सकतीं. हमारा मक़सद दुनिया को तुर्की से परिचित कराना और इसकी छवि को बेहतर बनाना है.”

एसेन ने कहा ,”18 साल की एक लड़की के तौर पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं थी. मैं अपने देश और मातृभूमि का सम्मान करना सीखते हुए बड़ी हुई हूं.” उन्होंने माफी भी मांगी.

यह ट्वीट 15 जुलाई को हुए सशस्त्र के एक साल होने पर किया गया था. सेना द्वारा तख़्तापलट की इस कोशिश में तकरीबन 250 लोगों की मौत हो गई थी.तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोआन विद्रोह के दौरान मारे गए लोगों को ‘शहीद’ कहते आए हैं.

 

 

LIVE TV