माहिरा के सपोर्ट में पाकिस्तानी एक्टर, पोस्ट किया लेटर
मुंबई : रणबीर कपूर और माहिरा खान की तस्वीरें वायरल होने के बाद बॉलीवुड में खबरों का बाजार गर्म है. साथ ही माहिरा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन अब उनके सपोर्ट में पाकिस्तानी एक्टर ने एक लेटर शेयर किया है.
इस मुद्दे पर अली जफर ने माहिरा का बचाव किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि हम लोगों को क्या हो गया है? क्या हमने सारी संवेदनशीलता खो दी है? क्या हमें सिर्फ गॉसिप करने से मतलब है? पुरुषों की तरह ही हर महिला को अपनी जिंदगी अपनी पसंद से जीने का हक है.
अली ने माहिरा को इस पोस्ट में टैग भी किया है.
यह भी पढे़ं : तब्बू ने स्क्रिप्ट पढ़े बिना साइन की ‘गोलमाल अगेन’
बीते दिनों माहिरा और रणबीर की तस्वीरें वायरल हुई हैं. रणबीर के साथ वह सिगरेट पीती नजर आ रही हैं. इसे लेकर पाकिस्तानी यूजर्स ने काफी फटकार लगाई है.
एक यूजर ने लिखा है कि सिगरेट पीना इस्लाम में हराम है. माहिरा ऐसा कैसे कर सकती हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि उन्हें बिलुकल शर्म नहीं है.
यह तस्वीरें जुलाई की हैं, जब रणबीर, संजय दत्त की बायोपिक के लिए न्यूयॉर्क में थे. उस दौरान दोनों ने साथ में समय बिताया था.