मॉडल बनने की ललक में नाबलिग घर से लापता

रैंप मॉडलदेहरादून। ग्लैमर की दुनिया में बहुत सी ऐसी युवा पीढ़ी है, जिनको मॉडल बनने का जुनून सिर पर ऐसा चढ़ता है कि उसके लिए वह हर मुमकिन कोशिश करने में कोई कसर नही छोड़ते हैं। ऐसा ही एक मॉडल बनने का मामला क्लेमेंटटाउन से आया है। यहां मॉडल बनने की इच्छा में एक छात्र घर पर एक नोट छोड़कर लापता हो गई। पुलिस के मुताबिक नोट में छात्र ने मॉडलिंग के लिए घर छोड़ने की बात लिखी है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है।

मॉडल बनने की चाह में क्लेमेंटटाउन निवासी एक नाबालिग शुक्रवार को अपने ही घर पर एक नोट छोड़कर लापता हो गई। पुलिस के मुताबिक छोड़े गए नोट में छात्र ने मॉडलिंग के लिए घर छोड़ने की बात लिखी है।

सीएम योगी ने दशहरा-मुहर्रम में डीजे-लाउडस्पीकर पर लगाया बैन

पुलिस के मुताबिक छात्र पहले भी मॉडलिंग के लिए ऑडिशन दे चुकी है। एसओ क्लेमेंटटाउन डीएस नेगी के अनुसार, सोमवार को थाने पहुंचे छात्र के परिवार वालों ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी राजा राम राय कॉलेज की छात्रा है और 15 सितंबर को वह सुबह करीब नौ बजे स्कूल स्पोर्ट्स के लिए निकली थी, लेकिन वह अबतक घर वापस नहीं लौटी है।

घरवालों का कहना है कि दोस्तों, रिश्तेदारों के अलावा हर जगह उसको ढूंढ़ने की कोशिश की मगर उसका सुराग कहीं नही मिला। परिवार वालों के मुताबिक छात्र घर पर एक नोट छोड़कर गई है। उस नोट में छात्र ने लिखा है कि मुझे अपना कॅरियर बनाना है और मैं मॉडल बनना चाहती हुं। इसलिए मैं घर से जा रही हूं।

एसओ नेगी ने बताया कि लापता छात्र पूर्व में मॉडलिंग के लिए ऑडिशन दे चुकी है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की तलाश में जुट गई। उसकी तलाश में टीमों को जहां उसके मिलने के आसार नजर आ रहे हैं, वहां के लिए रवाना कर दिया गया है।

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट

 

LIVE TV