अगर आप भी टैटू बनवाकर पछता रहें हैं तो जरुर पढ़ें ये खबर
नई दिल्ली। टैटू का क्रेज़ आजकल के युवाओं पर सर चढ़ कर बोल रहा है। वैसे तो यह हज़ारों साल पुरानी चीज़ है फिर भी बहुत कूल लगती है। लेकिन आज हम टैटू के बारे एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिसको सुनकर आप भी सोच में पड़ जायेंगे।
ये होटल रखेगा आपके कुत्तों के आराम का पूरा ख्याल
दरअसल, हाल ही में इससे जुड़ा एक सर्वे आया है जिसमें बताया गया है कि भारतीय लोगों को टैटू गुदवाने के बाद सबसे ज़्यादा पछतावा होता है। इंडिया में हर साल कितने टैटू बनते हैं इसका तो कोई प्रिसाइज़ डाटा नहीं है लेकिन बनवाने के बाद उसे हटवाने के मामले में हमने दुनियाभर को पीछे छोड़ दिया है।
बता दें भारत में 2016 में तकरीबन 22,860 लोग ने अपना गुदवाया टैटू हटवाया है।
इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ प्लास्टिक सर्जन ने अपने सर्वे में दुनिया के उन 10 देशों की एक लिस्ट जारी की है जहां सबसे ज़्यादा टैटू मिटवाए जाते हैं। इसमें इंडिया ने पहला स्थान हासिल किया है। 20,159 लोगों के साथ जापान दूसरे स्थान पर है।
ऐसे बढ़ाएं गहनों की उम्र, बरकरार रहेगी चमक
वहीँ अमेरिका में पिछले साल करीब 14,124 लोगों ने अपने टैटू मिटवाए हैं। आगे इस लिस्ट में ताइवान, इटली, मेक्सिको, तुर्की, ब्राज़ील, कोलम्बिया और इज़िप्ट जैसे देशों के नाम आते हैं।
लेकिन इन टैटू के हटवाने के पीछे कोई ठोस वजह नहीं बताई गई। क्योंकि कई बार लोग मनमाफिक टैटू न बनने के कारण भी उसे निकलवा देते हैं। बाकी दूसरी वजहें सुनकर आपके चेहरे पर जरुर मुस्कान आ सकती है।
सांवली त्वचा पर खूब फबेंगे ये लिपस्टिक कलर, निखर जाएगी रंगत
क्योंकि यह कारण थोड़ा जरुर है लेकिन है सॉलिड। तो अब हम आपको बता ही देते हैं कि आखिर दूसरी वजह क्या है, तो भैया वो कुछ ऐसा है न कि जैसे आशिक लोग प्यार में डूबे होने के चक्कर में लड़का/लड़की का नाम लिखवा लेते हैं। लेकिन जब उनका ब्रेकअप हो जाता है, तो इसे निकलवाने के लिए बाइक उठाकर पहुंच जाते हैं। खैर ये अजीबो-गरीब आशिकमिजाजी की परंपरा सिर्फ यहीं दिखती है।