गंगनहर बंदी के नाम पर सिंचाई विभाग कर रहा लाखों की बंदरबांट

रिपोर्ट- विनीत त्यागी

रुड़की मे जहाँ किसान गन्ना भुगतान ना होने से नाराज़ है। वहीं किसानों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गंगनहर बंदी के नाम पर सिंचाई विभाग सफाई के नाम पर लाखों के बजट की बंदरबांट कर रहा है।

रूड़की

उन्होंने कहा कि गंगनहर दशहरा पर्व से लेकर दीपावली तक साफ सफाई के लिए बन्द की जाती हैं लेकिन अभीतक ना तो रजवाहे की सफाई हो पाई और ना ही नहरों के किनारे तटबंधों को सही किया गया जिससे किसानों मे भारी आक्रोश है।

झोलाछाप डॉक्टर चंद पैसों के लिए चला रहे भ्रूण हत्या का धंधा, प्रशासन सुस्त

किसानों ने कहा नहर में पानी नहीं होने से फसलों को भी नुकसान हो रहा है इसलिए जल्द नहर की मरम्मत कर नहर में पानी छोड़ दिया जाए ताकि किसानों को सिंचाई के लिए कोई परेशानी ना हो।

LIVE TV