
न्यूयॉर्क। क्या आप आर्कटिक सर्किल के उत्तरी हिस्से के बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको यहां के बारे में एक बेहद ही रोचक बात बताते है। इस जगह पर सालभर बर्फ जमी रहती है, जिस वजह से यहां लगातार 40 दिन तक सूरज ही ना उगता। ये बात सुनने में बड़ी ही अजीब लगती है, लेकिन यहां के लोगों को सूरज की गर्मी कभी कदार ही नसीब हो पाती है। इसके साथ ही हाल ही में इस जगह पर साल 2018 का पहला सूरज उगा है।
यह भी पढ़ें :-गर्लफ्रेंड के चक्कर में कहीं फिसल न जाए नेतागिरी, लव और करियर की मंझधार में फंसे हेनरी बोल्टन
इस नजारे की दुर्लभ तस्वीरें लोगों ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जोकि बेहद ही खूबसूरत हैं।
यह भी पढ़ें :-अमेरिका ने बनाया कुर्दिश बलों को ट्रेनिंग देने का मन, नाराज हुआ तुर्की बोला- एकतरफा कदम
बता दें कि इस बर्फीले इलाके में रहने वाले रूसी लोगों ने नए साल का स्वागत पूरी तरह से अंधेरे में किया था। वे लगातार 40 दिन तक इसी प्राकृतिक स्थिति में रहे थे। धूप की कहीं कोई किरण नहीं, लेकिन शुक्रवार को यहां इस साल पहली बार सूरज उगा, धूप खिली, जिसे लोगों ने खूब एन्जॉय किया।