माइक्रो स्मॉल मीडियम इंटरप्राइजेज मंत्रालय देगा छोटे उद्योगों को बढ़ाने में राहत

आगरा| खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की तरह ही सरकार सूक्ष्म, मध्यम और लघु उद्योगों को भी बढ़ाने के प्रयास में है। इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए 18 अक्टूबर को कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री द्वारा माइक्रो स्मॉल मीडियम इंटरप्राइजेज (एमएसएमई) सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

माइक्रो स्मॉल मीडियम इंटरप्राइजेज मंत्रालय देगा छोटे उद्योगों को बढ़ाने में राहत

सीआइआइ द्वारा 18 अक्टूबर को होटल जेपी में एमएसएमई सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

माइक्रो स्मॉल मीडियम इंटरप्राइजेज (एमएसएमई) मंत्रालय द्वारा छोटे उद्योगों को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। अब सीआइआइ भी इसके लिए सक्रिय होने जा रहा है। सीआइआइ के रोहिन अग्रवाल ने बताया कि लघु उद्योगों का कारोबार करोड़ों रुपये का है।

यह भी पढ़ें: मोटापा पीड़ित महिलाओं में गर्भधारण की संभावना रहती कम (11 अक्टूबर : विश्व मोटापा दिवस)

आगरा सहित अन्य जिलों में तमाम ऐसे व्यवसायी हैं, जिन्होंने उद्योगों को छोटे रूप में शुरू किया था। उद्योग कैसे बढ़े? इस पर मंथन करने के लिए 18 अक्टूबर को होटल जेपी में एमएसएमई सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसमें केंद्र-यूपी सरकार के मंत्रियों के अलावा अफसर व नामचीन उद्योगपति भी शामिल होंगे।

LIVE TV