MI VS KKR : कोलकाता से होगी मुंबई की भिड़ंत, ऐसी हो सकती हैं Playing XI

( माही )

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 56वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। मुंबई पहले ही इस सीजन से बाहर हो चुकी है। मुंबई इंडियंस (MI) आखिरी पायदान पर होने के बावजूद बढ़े मनोबल के साथ इस मैच में उतरेगी। दूसरी ओर केकेआर (KKR) को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस मुकाबले को जीतना जरूरी होगा।

KKR के लिए हुआ मैच जीतना जरूरी

बता दें मुंबई की टीम ने मौजूदा सीजन में अबतक 10 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान एमआई की टीम को दो मुकाबलों में जीत मिली है। मुंबई (Mumbai Indians) की टीम दूसरे नंबर की टीम गुजरात टाइटंस पर पांच रन की जीत के कारण बढ़े मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के 10 मैचों में चार अंक हैं। वे ज्यादा से ज्यादा 12 अंक तक पहुंच सकती है जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।

दूसरी तरफ, टीम में लगातार बदलाव करना इस सीजन में केकेआर (Kolkata Knight Riders) को भारी पड़ा है। केकेआर की टीम ने इस सीजन में अबतक 11 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को चार मुकाबलों में जीत मिली है। वे प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद लखनऊ सुपर जायंट्स से 75 रन से करारी हार झेलने के बाद इस मैच में उतरेगी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

आइपीएल इतिहास में मुंबई और केकेआर की टीम के बीच में अब तक 30 मुकाबले आमने-सामने हुए हैं। इस दौरान केकेआर को आठ मुकाबलों में जीत हासिल हुई है, जबकि मुंबई को 22 मुकाबलों में विजयश्री हासिल हुई है। मुंबई की टीम ने केकेआर के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर 210 रनों का बनाया है, जबकि उसका निम्नतम स्कोर 108 रनों का है। वहीं केकेआर की टीम का एमआई एक खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 232 रनों का है, जबकि निम्नतम स्कोर 67 रनों का है।

प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

नए कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई में केकेआर को शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से बड़ी हार झेलनी पड़ी। उसके 11 मैचों में आठ अंक है. वे बाकी बचे तीन मैच में अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकती है, लेकिन इससे भी उसकी चौथे स्थान पर रहने की गारंटी नहीं दी जा सकती। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दोनों टीम यहां डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक दूसरे को कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेंगी। दोनों टीम की निगाह अब अपने अभियान का सकारात्मक अंत करने पर टिकी रहेगी।

दोनों टीमों के लिए ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं ‘X फैक्टर’:

मौजूदा सीजन के लिए दोनों ही टीमों ने कई धुरंधर खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल किया है। मुंबई की टीम को आज जहां कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड से विस्फोटक पारी की उम्मीद रहेगी। वहीं केकेआर को आज के मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच, कप्तान श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसेल जैसे धुरंधरों से उम्मीद रहेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

कोलकाता नाइट राइडर्स: एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, शिवम मावी

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ

LIVE TV