IPL 2022: हार के बाद ग़म में डूबे कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के लिए कह दी ये बड़ी बात

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) में लगातार पांचवीं हारने के बाद पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से मिली हार के बाद अपना दर्द छिपा नहीं सके।

वहीं T20 के सभी प्रारूपों में दस हजार रन पूरे करने वाले रोहित ने कहा कि इस मैच में बल्लेबाजी चलती दिखी थी लेकिन टीम 12 रन से चूक गई। उन्होंने कहा,‘‘हम अलग अलग प्रयोग कर रहे हैं लेकिन कोई भी कारगर साबित नहीं हो रहा। लेकिन मैं पंजाब से जीत का श्रेय छीनना नहीं चाहूंगा। उन्होंने शानदार खेल दिखाया।” उन्होंने कहा,‘‘अपनी टीम में कोई गलती ढूंढना कठिन है। हमने अच्छा खेला और जीत के काफी करीब पहुंचे लेकिन दो बल्लेबाजों के रन आउट होने से नुकसान हुआ। एक समय हम जीत की ओर बढ रहे थे लेकिन लय कायम नहीं रख पाये जिसका श्रेय पंजाब के गेंदबाजों को जाता है।” उन्होंने कहा, “198 रनों का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था। हम अपने प्रदर्शन का आत्ममंथन करके बेहतर तैयारी के साथ उतरेंगे।”

इसके साथ ही आपको बता दें कि पंजाब किंग्स के खिलाफ 12 रन से हार के बाद रोहित की टीम के लिए एक और बुरी खबर आई है। कप्तान रोहित शर्मा पर 24 लाख और बाकी खिलाड़ियों पर छह लाख का जुर्माना लगाया गया है। इस जु्र्माने की वजह है मुंबई की टीम की धीमी ओवर गति। मुंबई ने दूसरी बार तय समय सीमा से ज्यादा समय में 20 ओवर पूरे किए हैं। इसी वजह से कप्तान के अलावा बाकी खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले दिल्ली के खिलाफ मैच में रोहित की टीम तय समय सीमा के अंदर 20 ओवर नहीं कर पाई थी। इसके बाद भी कप्तान रोहित पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया था।

LIVE TV