मेक्सिको को दिसंबर 2018 तक नाफ्टा समझौता होने की उम्मीद

मेक्सिको | मेक्सिको सरकार आश्वस्त है कि कनाडा और अमेरिका के साथ नया उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) दिसंबर तक हो जाएगा। राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटों को 1994 के व्यापार समझौते के संशोधित संस्करण पर उनके छह साल का कार्यकाल खत्म होने से पहले हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

मेक्सिको को दिसंबर 2018 तक नाफ्टा समझौता होने की उम्मीद

उनका कार्याकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

राष्ट्रपति के प्रवक्ता एडुअडरे सांचेज ने मेक्सिको की स्वतंत्रता दिवस परेड से इतर कहा, “हम इस पर काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि यह सरकार इस पर हस्ताक्षर कर लेगी।”

यह भी पढ़े: सीएम नीतीश समेत कई शीर्ष नेताओं और कार्यकर्ताओं ने PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

मेक्सिको और अमेरिका के बीच 27 अगस्त को इस समझौते के नए संस्करण पर सहमति बनी थी लेकिन इस तीन पक्षीय समझौते को सुरक्षित रखने के लिए इन बदलावों पर कनाडा की रजामंदी की जरूरत थी।

LIVE TV