#MeToo मूवमेंट पर बोले राज ठाकरे, मैं जानता हूं कि कितने शरीफ है नाना

मुंबई. #MeToo मूवमेंट तहत तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर यौन शोषण आरोप लगाने के बाद अब एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे का बयान सामने आया है.

Nana Patekar

राज ठाकरे ने कहा,  मैं नाना पाटेकर को जानता हूं, वो शरीफ नहीं हैं. वो कई पागलपंती करते हैं. लेकिन वो इस तरह की हरकत नहीं कर सकते. कोर्ट इस मामले को देख रहा है इससे मीडिया का क्या लेना देना है. #MeToo मूवमेंट एक बेहद गंभीर मुद्दा है. इसे लेकर ट्विटर पर बहस किया जाना गलत है.

जहाँ राज ठाकरे ने एक तरफ नाना का समर्थन किया है तो साथ ही उन्हें लेकर एक विवादित बयान भी दे दिया. उन्होंने कहा कि नाना पाटेकर शरीफ तो नहीं हैं.

ये भी पढ़े:-भाई अर्जुन की ‘नमस्ते इंग्लैंड’ देख खुश हुई तीनों बहनें, मीडिया से की ये मस्ती, Video Viral

ठाकरे ने ये भी कहा, ”ऐसा लगता है कि ये सब पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और रुपए की गिरती कीमतों से ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है.

NANA PATEKAR

#MeToo के तहत महिलाओं द्वारा बताई गई आपबीती काफी दुखद है. हम आरोपियों को सबक सिखाएंगे. लेकिन महिलाओं को अपने साथ हुई ऐसी घटनाओं की शिकायत उसी वक्त करनी चाहिए 10 साल बाद नहीं. ”

 

एक फिल्म ‘हॉर्न ओके’ प्लीज के लिए एक डांस नंबर शूट कर रही थी इसी दौरान एक नामी एक्टर ने उनके साथ बदसलूकी की. तनुश्री ने बताया ,”उसने हाथ पकड़ा और मुझे अपनी ओर खींचा. साथ ही कोरियोग्राफर को कहा कि वो पीछे ही रहे और वो मुझे सिखाने लगा कि डांस कैसे करते हैं.

यहां तक कि वो मेरे साथ फिल्म में एक इंटिमेट सीन सीक्वेंस भी फिल्माना चाहते थे. जबकि मेरे कॉन्ट्रेक्ट में ये साफ तौर पर लिखा था कि मेरा ये डांस सीक्वेंस सोलो यानी अकेले ही होगा.”

LIVE TV