#MeToo मूवमेंट पर सवाल पूछे जाने पर भड़कीं दीपिका ने कहा- किसी स्पोर्ट्स पर्सन से ऐसे सवाल क्यों नही

भारत में साल 2018 में शुरू हुई #MeToo मूवमेंट ने देशभर को हिलाकर रख दिया था. इस मूवमेंट के चलते बॉलीवुड के नामी एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के नाम सामने आए थे. साजिद खान, अलोक नाथ, कैलाश खेर, अनु मलिक सहित कई सेलेब्स के नाम शामिल थे.

#MeToo

साल 2018 में भारत में शुरू हुई #MeToo मूवमेंट ने देशभर को हिलाकर रख दिया था. एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने सीनियर एक्टर नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री से लेकर देशभर की कई महिलाओं ने अपने साथ होने दुष्कर्म के बारे में बताया और लोगों को एक्सपोज किया.

इस मूवमेंट के चलते बॉलीवुड के नामी एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के नाम सामने आए थे. साजिद खान, अलोक नाथ, कैलाश खेर, अनु मलिक सहित कई सेलेब्स के नाम शामिल थे.

मानसिक स्वास्थ्य दिवस : जानिए मेंटल हेल्थ और वेल्थ मैनेजमेंट का कनेक्शन

अब एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण #MeToo मूवमेंट और बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनके एक्सपीरियंस के बारे में बताने को कहा गया. इसपर दीपिका ने पलटकर सवाल किया कि आखिर क्यों स्पोर्ट्स पर्सनालिटीज से ये सवाल नहीं पूछे जाते. दीपिका ने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी क्रिकटर या स्पोर्ट्स पर्सन को ऐसे सवालों का सामना करते नहीं देखा है, लेकिन हर एक्टर से यही सवाल पूछा जाता है. दीपिका ने ये भी कहा कि यौन शोषण सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री का ही हिस्सा नहीं है बल्कि हर जगह ये परेशानी झेली जाती है. इस बात को हर जगह से जड़ से खत्म करने की जरूरत है.

जानें चावल के स्वादिष्ट गुलाब जामुन की आसान विधि

दीपिका पादुकोण के फिल्मी प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो वे जल्द ही फिल्म छपाक में नजर आएंगी. इस फिल्म को डायरेक्टर मेघना गुलजार ने बनाया है. इसके अलावा दीपिका, पति रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 में काम कर रही हैं. ये दोनों फिल्में 2020 में रिलीज होंगी.

LIVE TV