इस अधिकारी के दम पर सत्‍तू का इंतकाम देख रही दुनिया

शादी में जरूर आनामुंबई। राजकुमार राव और कृति खरबंदा स्‍टारर फिल्म फिल्म शादी में जरूर आना आज रिलीज हो गई है। रिलीज से पहले फिल्म के ट्रेलर, पोस्‍टर और गाने रिलीज हो चुके थे। फिल्म को कितना प्‍यार मिलता है ये तो बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन और आने वाला वक्‍त बताएगा। अबतक फिल्म के एक गाने को बेइंतेहा प्‍यार मिला है। वो गाना ‘ठुकरा के मेरा प्‍यार’ है। इस गाने से जुड़ी एक दिलचस्‍प बात सामने आई है।

फिल्म के जिस गाने को हर कोई खासकर लड़के पसंद कर रहे हैं असल में उसे किसी प्रोफेशनल ने नहीं लिखा है। इस गाने को किसी आम आदमी ने लिखा है। फिल्म के इस गाने के म्‍यूजिक से ज्‍यादा इसके बोल सुनने वालों को अपनी ओर आ‍कर्षित करते हैं।

‘ठुकरा के मेरा प्‍यार’ को उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर)-इलाहाबाद के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव कृष्ण बंसल ने लिखा है। गौरव वर्ष 2000 बैच के आईआरटीएस अधिकारी हैं। उनके इस गाने को 4 मिलियन से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं। उनके मुताबिक वह अब सीक्रेट सुपरस्‍टार बन गए हैं। एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा, ‘मेरे लिखे इस गीत को इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इससे मेरा उत्साह बढ़ा है। ऐसा लगता है कि मैं ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ बन गया हूं।’

यह भी पढ़ें: Movie Review: कुछ भी हो जाए पर ‘शादी में जरूर आना’

असल में फिल्म की शूटिंग के दौरान इलाहाबाद उत्तर मध्य जोन सांस्कृतिक केंद्र में गौरव की मुलाकात फिल्म की डायरेक्‍टर रत्‍ना सिन्‍हा और प्रोड्यूसर विनोद बच्चन से हुई थी। गौरव ने फिल्‍म के लिए गाना  लिखने की ख्वाहिश जाहिर की। उन्‍होंने अपनी कुछ कविताएं सुनाईं। उनमें से एक कविता पर मेकर्स ने गाना बनाने का फैसला लिया। इस गाने को आनंद और कृष्णा बेउरा ने गाया है।

यह भी पढ़ें: Movie Review: सिंगल्स को पसंद आएगा नए लवरबॉय का ये कॉन्‍सेप्‍ट

2 घंटे 8 मिनट की फिल्‍म में राजकुमार एक दीवाने लड़के से लेकर दिलजले आशिक के किरदार में नजर आए हैं। एक ही फिल्म में राजकुमार राव की एक्‍टिंग का फुल पैकेज दिखा है।

 

 

LIVE TV