महबूबा मुफ्ती ने मोदी और पाक से की अपील, कहा- मत खेलो खून की होली

महबूबा मुफ्तीनई दिल्ली। सीमा पर पाकिस्तान द्वारा लगातार सीजफायर का उल्लंघन किए जाने पर रविवार को जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का बयान सामने आया है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस वक्त बॉर्डर पर खून की होली चल रही है।

बारामूला में पुलिस कॉन्सटेबल पासिंग आउट परेड के दौरान सूबे की मुखिया ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि देश विकास के रास्ते पर जा रहा है, लेकिन हमारे राज्य में उल्टा हो रहा है।

इतना ही नहीं महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान से शांति की अपील भी की है। उन्होंने कहा है, ‘मैं प्रधानमंत्री और पाकिस्तान से गुजारिश करती हूं कि जम्मू-कश्मीर को जंग का अखाड़ा मत बनाइए, दोस्ती का पुल बनाइए।’

यह भी पढ़ें-बवाना हादसा : प्लास्टिक गोदाम के मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महबूबा मुफ्ती ने जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस में नए भर्ती हुए कॉन्‍स्‍टेबलों की पासिंग आउट परेड कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती खड़ी है। उन्‍होंने कहा, आपको कानून-व्‍यवस्‍था को बनाए रखने के साथ-साथ अपने लोगों का सामना करना पड़ेगा और इससे निपटने के लिए आपको संयम रखने की आवश्यकता है।

बारामूला के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम के दौरान सूबे के डीजीपी एसपी वैद्य भी मौजूद रहे। बता दें कि साल 2017 में सुरक्षाहबलों ने घाटी में 206 आतंकियों को ढेर किया है। साथ ही 75 युवाओं को वापस मुख्यधारा में लाया गया है। ये वो युवक थे, जो या तो आतंक के साथ जुड़ चुके थे या फिर जुड़ने वाले थे।

यह भी पढ़ें-अब एनआईआर लड़कों पर होगी रिसर्च, वजह बने लड़की वाले

वहीं सीजफायर उल्लंघन और आतंकियों से मुठभेड़ में भी जवानों की शहादत बढ़ी है। दूसरी तरफ 2016 में कश्मीर के पोस्टर ब्वॉय आतंकी बुरहान वानी के ढेर होने के बाद स्थानीय नागरिक और सुरक्षाबलों के भी तनाव फैला है।

LIVE TV