अब एनआरआई लड़कों पर होगी रिसर्च, वजह बने लड़की वाले

एनआईआर लड़कानई दिल्ली। अक्सर आपने सुना या देखा होगा कि अधिकतर मां-बाप अपनी बेटी के लिए एनआरआई लड़का ही ढूंढते हैं।

इसी वजह से मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत आने वाली इकाई भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) देश में मौजूद एनआरआई (प्रवासी भारतीय) दुल्हनों पर शोध करने की योजना बना रही है कि आखिर क्यों माता-पिता को अनआईआर लड़का पसंद आता है?

यह भी पढ़ें : बिजली-पानी-टॉयलेट कुछ न होने के बावजूद 3 करोड़ में बिक गई ये झोंपड़ी

आईसीएसएसआर अध्यक्ष बी बी कुमार का कहना है कि प्रवासी भारतीय पुरुषों का अपने देश आकर शादी करने का चलन काफी पुराना है लेकिन ऐसी शादियां हमेशा सफल नहीं होतीं। ऐसे बहुत से मामले हैं जब दूल्हे ने अपनी दुल्हन को यहां छोड़ दिया या अपने बारे में गलत जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : वायग्रा का ओवरडोज, एयरपोर्ट पर कपड़े उतारकर किया…

उन्होंने बताया, “लेकिन हमारे पास ऐसा कोई शोध नहीं है जो यह बताए कि इस तरह की कितनी शादियां देश में हुईं और कुछ साल के बाद इन शादियों की स्थिति क्या है. उन लड़कियों का क्या हुआ जिनके साथ एनआरआई दुल्हन बनाने के बहाने धोखा हुआ? क्या हमें कड़े मानदंड की जरूरत है? इन सारी बातों का अध्ययन किए जाने की जरूरत है।”

यह भी पढ़ें : PHOTOS : 3 डिग्री था टेम्परेचर और हजारों निकल पड़े बिन पैंट के सड़कों पर

अनुसंधान परिषद ने अभी तक इस शोध प्रोजेक्ट को स्वीकृत नहीं किया है और इस विषय की जांच की जा रही है। कुमार ने बताया कि जैसे ही इसकी व्यावहारिकता का अध्ययन और इस संबंध में प्रारंभिक सामग्रियां उपलब्ध हो जाती हैं, यह प्रोजेक्ट मंजूर कर दिया जाएगा और इससे जुड़ा काम शुरू हो जाएगा।

कुमार ने कहा, “माता-पिता को प्रवासी दूल्हे क्यों आकर्षित करते हैं? विदेश में फैंसी लाइफस्टाइल के अलावा कौन सी अन्य चीजों पर वह विचार करते हैं? हम लोग जानकारियां कैसे सत्यापित करेंगे? शोध के दौरान इन सभी कारकों का भी आकलन किया जाएगा।”

LIVE TV