मसूरी में हुई मानवाधिकार संस्थान की मीटिंग, समुचित न्याय दिलाने का लिया संकल्प

रिपोर्टर- सुनील सोनकर

मसूरीमसूरी में इंटरनेशनल मिशन फॉर ह्युमन राइट संस्थान द्वारा मानव अधिकारों के संरक्षण और उसके लिये काम करने वाले लोगो को लेकर एक होटल के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कई लोगो को संस्था की सदस्य दिलाने के साथ मानव अधिकारों के लिये काम करने वाले लोगो को पहचान और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इंटरनेशनल मिशन फॉर ह्युमन राइट संस्थान

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मसूरी कोतवाल भावना केन्थोला ने शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर शिक्षिका रेशा चर्तुवेदी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि समाज में प्रत्येक मानव को नैतिक रूप से उसके समाज द्वारा निर्धारित कर्तव्यों तथा परम्पराओं को अंगीकृत तथा अनुपालन करने की बाध्यता होती है।  वहीँ उसके अधिकारों के संरक्षण तथा मर्यादा व आचरण की कठिनाईयों के निराकरण का दायित्व उसके समाज को होता है।

इससे स्पष्ट है कि यदि समाज के सभी लोग अपने सामाजिक दायित्वों तथा कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करें तो अधिकार तथा मर्यादा की रक्षा के लिए किसी प्रयास की आवश्यकता ही नहीं होगी। किन्तु सामाजिक स्तर पर अपने कर्तव्य व आचरण की पवित्रता के अभाव में मानव अधिकारों पर लोग प्रहार करते हैं। जिसके फलस्वरूप इसके संरक्षण हेतु अनेक उपाय करने पड़ते हैं। ताकि सामाजिक समरसत्ता के साथ समाज बना रह सके।

यह भी पढ़े:पैगंबर के कार्टून वीडियो से मुसीबत में यूट्यूब, लगा एक महीने का प्रतिबंध

इंटरनेशनल मिशन फॉर ह्युमन राइट संस्थान मसूरी के अध्यक्ष नरेष आंनद और सदस्य मीरा सकलनी ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देष्य मानव समाज कल्याण में मानवाधिकार के प्रति जागृति लाने का प्रयास करना व भारत सरकार द्वारा पारित मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम १९९३ का जन-जन में प्रचार प्रसार करना, जिससे आम आदमी उसका लाभ दिलाना व समाज के विभिन्न वर्गों के उत्पीड़न के निराकरण हेतु शासन प्रशासन राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग , मानवाधिकार न्यायालाओं एवं अन्य स्तरों पर समुचित न्याय दिलाने सम्बंधित प्रयास करना है।

 

LIVE TV