CJI के साथ चारों जज ने की बैठक, सौंपा प्लान ऑफ़ एक्शन

चारों जज ने की बैठकनई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के जजों के बीच हुआ मतभेद अभी भी सुलझता नजर नहीं आ रहा है। अटॉर्नी जनरल के.के वेणुगोपाल से लेकर सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज एस ए बबोडे तक इस कलह को सुलझाने में असफल रहे हैं। वहीं अब ऐसा लग रहा है कि यह विवाद चीफ जस्टिस के साथ मिलकर चारों जज खुद ही सुलझाएंगे।

बता दें कि गुरुवार की सुबह दस बजे के करीब चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के साथ नाराज अन्य चार जज, जस्टिस रंजन, गोगोई , मदन बी लोकुर, कूरियन जोसेफ और चेलमेश्वर ने एक मीटिंग की।

इस मीटिंग में मुख्य न्यायाधीश के साथ मीटिंग में जस्टिस एके सीकरी, जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस यूयू ललित भी मौजूद रहे। 30 मिनट तक चली इस मीटिंग में मतभेद मिटा या नहीं, यह अभी साफ नहीं हो सका है।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ जवान शहीद, 1 बच्ची की भी मौत

वहीं खबर ये भी है कि चारों असंतुष्ट जजों ने एक प्रपोजल ड्राफ्ट किया है, जिसे माने बिना वह पीछे नहीं हटेंगे। दरअसल यह मीटिंग बुधवार को होने वाली थी लेकिन जस्टिस चेलमेश्वर तबियत खराब होने की वजह से नहीं आ सके।

यह भी पढ़ें-मोदी सरकार का एक और बड़ा वार, इतने लाख की खरीददारी पड़ेगी भारी

जजों ने न्याय प्रक्रिया सुधारने और पारदर्शी बनाने की अपनी मांगो के अनुरूप प्रपोजल तैयार किया है। यह ड्राफ्ट इस प्रक्रिया पर सवाल उठाता है कि आखिर क्या वजह है कुछ केसेज को केवल चुने गए जजों की बेंच को ही सौंपा जाता है।

LIVE TV