
नई दिल्ली| दिल्ली नगर निगम के 13 वार्डो में हुए उपचुनावों के लिए वोटों की गिनती ख़त्म हो गई है। MCD उपचुनाव के नतीजों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को तीन वार्ड पर जीत मिली है|
MCD उपचुनाव की गिनती पूरी
इस चुनाव में कांग्रेस ने वापसी करते हुए चार सीटों पर कब्ज़ा किया है| जबकि आम आदमी पार्टी ने पांच वार्डो में जीत हासिल की है| शालीमार बाग से भाजपा के बी.एम. भंडारी 1,451 वोटों से जीत गए हैं, जबकि नवादा से कृष्ण गहलोत 4,883 वोटों से जीते हैं।
खिचड़ीपुर, कमरुद्दीन नगर, मुनिरका व झिलमिल वार्ड से कांग्रेस उम्मीदवार जीत गये हैं, जबकि आप के उम्मीदवार मटियाला, तेहखंड, बल्लीमारान व विकास नगर समेत पांच वार्ड में जीते हैं|






