‘अगर दादा से पंगा लिया तो…’: मुंबई मेयर Kishori Pednekar को मिला धमकी भरा पत्र
मुंबई की मेयर और शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर को जान से मारने की धमकी भरा मराठी में लिखा एक पत्र मिला है, जिसमें अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। धमकी और चेतावनी भरे इस पत्र में लिखा है की, “अगर ‘दादा’ के साथ पंगा लिया तो परिणाम भुगतने होंगे।” इस मामले में मुंबई के भायखला पुलिस थाने के अधिकारी मेयर के आवास पर पहुँच कर जाँच शुरू कर दी है।
पिछले साल भी पेडनेकर को फोन पर धमकी मिली थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि, “फ़ोन करने वाले ने मुझे बताया कि वह गुजरात के जामनगर से फ़ोन कर रहा है और मुझे जान से मारने की धमकी दी है।” इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गुजरात से गिरफ़्तार किया था।
किशोरी पेडणेकर ने भाजपा नेता और विधायक आशीष शेलार द्वारा अपने एक बयान में मराठी में कहे गए कुछ शब्दों को आधार बना कर उनके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद महिला सम्मान को ठेस पहुँचाने के आरोप में मरीन ड्राइव पुलिस ने उनके खिलाफ़ धारा 354 -अ(4) और धारा 509 के तहत एक FIR दर्ज कर लिया है। इस शिकायत के बाद ही पेडनेकर को यह धमकी भरा पत्र मिला है।
यह भी पढ़ें – महिला सम्मान को ठेस पहुँचाने के आरोप में भाजपा विधायक आशीष शेलार के ख़िलाफ़ FIR दर्ज